featured देश

क्या वायरल हो रही विनोद खन्ना की तस्वीरों के पीछे ये है असली वजह?

VINOD KHANNA क्या वायरल हो रही विनोद खन्ना की तस्वीरों के पीछे ये है असली वजह?

मुंबई। फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने वाले और राजनीति में मुकाम हासिल करने वाले विनोद खन्ना को कौन नहीं जानता। ये बॉलीवुड का एक ऐसा हसीन चेहरा है जिसने एक समय में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भी टक्कर दी। लेकिन अब इनको पहचानना थोड़ा मुश्किल जरुर हो सकता है क्योंकि सोशल मीडिया पर इनकी कुछ ऐसी तस्वीरे वायरल हो रही है जिसमें वो काफी बीमार और दुबले दिखाई दे रहे है।

VINOD KHANNA क्या वायरल हो रही विनोद खन्ना की तस्वीरों के पीछे ये है असली वजह?

क्या ऐसी तस्वीरों के पीछे ये है असली वजह?

हालांकि बीते एक साल की बात करें तो विनोद खन्ना हमेशा की तरह काफी चुस्त-दुरुस्त थे लेकिन बीते कुछ दिनों में उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली थी और अब हाल ही में वायरल हो रही तस्वीरों ने उनके फैंस को हिलाकर रख दिया है। खबरों की मानें तो विनोद खन्ना बीते काफी समय से ब्लैडर कैंसर से पीड़ित है हालांकि अभी तक इस खबर पर किसी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं विनोद खन्ना के बेटे राहुल खन्ना का कहना है कि उनके पिता एकदम स्वस्थ है और जल्द ही अस्पताल से घर आ जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल के सभी डॉक्टर्स और स्टाफ का शुक्रिया भी अदा किया है।

VINOD KHANNA 1 क्या वायरल हो रही विनोद खन्ना की तस्वीरों के पीछे ये है असली वजह?

गुरदासपुर से BJP सांसद भी है विनोद खन्ना:-

बॉलीवुड में विनोद खन्ना का अपने समय में काफी दबदबा था और बतौर एक्टर लोग उन्हें काफी पंसद भी करते थे। उन्होंने बॉलीवुड में कई फेमस फिल्में दी जिनमें मेरे अपने, कुर्बानी, पूरब और पश्चिम, रेश्मा और शेरा, हाथ की सफाई, हेरा फेरी के साथ-साथ मुक्द्दर का सिकंदर जैसी फिल्में भी शामिल है। हालांकि उन्होंने इंडस्ट्री में शुरुआती दौर में विलेन के तौर पर अपनी किस्मत आजमाई और बाद में हीरो के रुप में मुकाम हासिल किया। फिल्मों में असीम सफलता मिलने के बाद इन्होंने राजनीति में कदम रखा और यहां भी एक खास मुकाम हासिल किया। फिलहाल वो पंजाब की गुरदासपुर सीट से भाजपा के सांसद भी है।

Related posts

UP Election 2022: पश्चिमी यूपी की सियासी जंग का फाइनल दौर कल, जानिए प्रथम चरण की 58 सीटों का अंकगणित

Neetu Rajbhar

रिस्पा नदी के मुद्दे पर सीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक

lucknow bureua

एयरसेल मैक्सिस केसःचार्जशीट में पी.चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम का नाम शामिल

mahesh yadav