उत्तराखंड

जब सीएम रावत ने खुद किया जैविक पदार्थ का छिड़काव

trivender जब सीएम रावत ने खुद किया जैविक पदार्थ का छिड़काव

देहरादून। प्रदेश में नई सरकार ने साबित कर दिया है कि वो एक जगह बैठकर काम नहीं करने वाली है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से लेकर सूबे के तमाम राजनेता खुज जमीनी स्तर का जायजा लेकर काम करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रातव ने गुरुवार को सहस्त्रधारा रोड स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खुद ट्रेचिंग ग्राउंड में बदबू खत्म करने वाले जैविक पदार्थ का छिड़काव किया।

trivender जब सीएम रावत ने खुद किया जैविक पदार्थ का छिड़काव

उन्होंने कहा कि शीशमबाड़ा में मानकों के अनुरूप काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद ट्रेंचिंग ग्राउंड को शिफ्ट कर दिया जाएगा। वर्तमान में एक संस्था द्वारा विकसित किए गए जैविक उत्पाद का छिड़काव सहस्त्रधारा ट्रेचिंग ग्राउंड में किया जा रहा है जो कचरे की बदबू को समाप्त कर उसे खाद में बदल देगा।

Related posts

सीएम रावत का भाषण खत्म होने के पहले उठी भीड़

piyush shukla

सीएम रावत ने केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय अनंत कुमार के परिवारजनों को पत्र के जरिए शोक संवेदना व्यक्त की

Rani Naqvi

सीएम रावत ने किया क्वांटम विश्वविद्यालय, रुड़की के वार्षिकोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

Rani Naqvi