Breaking News featured दुनिया

मोसुल को आईएस के कब्जे से आजाद कराने के लिए इराक ने छेड़ी जंग

iraq pm haider starts operations to recapture mosul by IS terrorist group मोसुल को आईएस के कब्जे से आजाद कराने के लिए इराक ने छेड़ी जंग

बगदाद। काफी लंबे समय से आतंकी संगठन आईएस का कहर मोसुल शहर में बरकरार है। लेकिन सोमवार को इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल आबादी ने ऐलान किया है कि वो जल्द ही इस आतंकी संगठन की चपेट से मोसुल शहर को आजाद करा लेंगे। एक समाचार चैनल को दिए गए साक्षात्कार में आबादी ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि अब फतह का समय आ गया है। मोसुल को आईएस के चंगुल से छुड़ाने का समय आ चुका है और इसके लिए सैन्य कार्यवाई भी शुर कर दी गई है।

इसके अलावा इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल आबादी ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर देते हुए लिखा, मोसुल शहर को आजाद कराने के लिए अभियान शुरू हो गया है। मोसुल के प्रिय लोगों, इराकी राष्ट्र जल्द ही एक साथ जीत का जश्न मनाएगा।

 

वहीं इराक के प्रधानमंत्री हैदर के इस ऐलान के बाद अमेरिका ने इस निर्णय को समर्थन दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री एश्टन कार्टर ने कहा है कि आईएस के कब्जे से शहर को आजाद कराने वाला ये अभियान जिहादी समूह को हराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें पूरा यकीन है कि इराक मोसुल को रिहा कराने के की इस लड़ाई में जरुर जीतेंगे। अमेरिका सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय गठबंधन इराकी सुरक्षा बलों और इराक की जनता के साथ खड़े हैं।

गौरतलब है कि मोसुल इराक का सबसे बड़ा सुन्नी बहुल शहर है। इस शहर पर साल 2014 से आतंकी संगठन आईएस ने कब्जा कर लिया था। हालांकि इराकी सेना ने इसको अपने कब्जे में लेने के लिए लंबे समय से कोशिश कर रही है।

Related posts

ड्रग्स के नशे में मां का किया यौन शोषण, मां ने सुपारी देकर मरवाया

Pradeep sharma

उत्तर प्रदेश : CAA और NRC का फायदा बताने गए थे BJP नेता, स्थानीय लोगों ने की पिटाई

Trinath Mishra

मेरा एनकाउंटर करने की तैयारी पूरी थी, रोते हुए भोपाल प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर ने बयां किया दर्द

bharatkhabar