Breaking News featured दुनिया

पाक सेना का शरीफ को अल्टीमेटम : पता करें मीटिंग की खबर कैसी हुई लीक

Nawaz Raheel पाक सेना का शरीफ को अल्टीमेटम : पता करें मीटिंग की खबर कैसी हुई लीक

इस्लामाबाद। भारत के द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के लिए मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही। एक ओर जहां भारत ने पाकिस्तान को विश्व स्तर पर अलग-थलग करने की कोशिशों के चलते गोवा में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन में पाकिस्तान पर आतंकवाद की जन्मभूमि करार दिया तो वहीं अब ऐसी खबरे आ रही हैं कि 14 अक्टूबर को कॉर्प्स कमांडर की बैठक की जानकारी द डॉन अखबार को लीक करने का आरोप सेना ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर लगाया है।

nawaz_raheel

गौरतलब है कि इस बैठक के बाद दिए गए जारी बयान में इस बात की ओर संकेत किया गया कि अखबार को लीक हुई जानकारी के लिए सेना प्रधानमंत्री को ही जिम्मेदार मानती है। इसके साथ ही अखबार में छपी खबर को झूठा और काल्पनिक बताते हुए उन्होंने कहा कि अखबार में छपी खबर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकती है। हालांकि इस बयान में साफतौर पर ये नहीं बताया गया कि झूठी खबर किसी भी देश के लिए कैसे खतरा बन सकती है? इसके अलावा सेना ने शरीफ को पत्रकार अलमीडा तक खबर कैसे पहुंची इसकी जानकारी जुटाने के लिए 5 दिनों का समय दिया है।

बता दें कि काफी समय से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सेना के बीच दूरियों की खबरें मीडिया में आ रही थी जिसे सरकार की तरफ से लगातार नकारा जा रहा था लेकिन इस खबर के खुलासे के साथ सेना और सरकार दोनों के बीच की खाई साफतौर पर देखी जा सकती है। कुछ दिन पहले पाकिस्तानी अखबार डॉन के रिपोर्टर साइरल अलमीडा ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि पाकिस्तानी खुफिया एंजेंसी को कथित तौर पर कहा गया था कि आतंकी समूहों को दिए जा रहे समर्थन के कारण पाकिस्तान की सैन्य और असैन्य नेतृत्व के बीच दरार पड़ गई है।

जिसके बाद से पाकिस्तान की सरकार ने इस खबर को चलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया था। जिसके चलते पत्रकार साइरल अलमीडा को निकास नियंत्रण सूची में रखा गया था हालांकि पत्रकार ने सोमवार को कहा है कि खबर के सारे फैक्टस एक दम सही है उसने इनको कई बार क्रॉस चेक भी किया था।

Related posts

धड़क का ट्रेलर रिलीज, इस तरह दिखी जाह्नवी-ईशान की केमिस्ट्री, देखें वीडियो

mahima bhatnagar

Breaking News

हनुमान जी की पूजा कर पायें यह लाभ, जानें कैसे करें पूजा

Trinath Mishra