featured Breaking News खेल

आईपीएल: मुंबई ने पंजाब को चटाई धूल, छह विकेट से जीता मैच

Capture आईपीएल: मुंबई ने पंजाब को चटाई धूल, छह विकेट से जीता मैच

मोहाली। लगातार हार झेल रही रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस ने जीत का स्वाद एक बार फिर चख लिया। टीम ने पंजाब के घरेलु मैदान मोहाली में उसे पठखनी देते हुए मैच में छह विकेट से जीत हासिल कर ली। मोहाली के होल्कर स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने क्रिस गेल के नाबाद 50 रन की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट खोकर 174 रन बनाए और मुंबई के सामने 175 रन का लक्ष्य रख दिया।

बदले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने एक ओवर शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और इस मैच को छह विकेट से जीत लिया। मुंबई की तरफ से जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव और कुणाल पांडे रहे। जहां यादव ने नाबाद 57 रन बनाए तो वहीं पांड्य ने महज 12 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 31 रन बनाए। इसके अलावा टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी शानदार पारी खेलते हुए 15 गेंदो में दो छक्कों की मदद से टीम के लिए 24 रन बटोरे और टीम को जीत दिलाने के बाद पवेलियन लौटे।

Capture आईपीएल: मुंबई ने पंजाब को चटाई धूल, छह विकेट से जीता मैच

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम की अच्छी शुरुआत हुई थी। सूर्य कुमार इस बार फॉर्म में है और उन्होंने इस मैच में अपने बल्ले का बखुभी इस्तेमाल किया है। अर्धशतक पूरा करने के कुछ देर बाद सूर्यकुमार भी मार्कस स्टोइनिस का शिकार हो गए। सूर्यकुमार का विकेट 80 के कुल स्कोर पर गिरा। इन-फॉर्म बल्लेबाज के आउट होने के बाद मुंबई की पारी लड़खड़ा गई। ईशान किशन बड़ा शॉट मारने के प्रयास में मुजीब की गेंद पर 100 के कुल स्कोर पर बोल्ड हो गए।

 

वहीं पंजाब की बात करे तो टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करने में गेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने अर्धशतक जड़ा लेकिन अगली ही गेंद में छक्का मारने के प्रयास में सूर्यकमुार को कैच दे बैठे। इसके बाद युवराज सिंह ने 14 गेंदों में 14 रन बनाए। वह 96 रनों के कुल स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। करुण नायर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने दो शानदार छक्के भी जड़े। हालांंकि मैक्लेघन की गेंद पर उनकी कोशिश एक और बड़ा शॉट खेलने की थी, लेकिन गेंद सीमा रेखा से पहले ही हार्दिक के हाथों में जा गिरी। नायर ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाए।

Related posts

पीएमसी बैंक घोटाला मामले में ये क्या बोल गई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, आप भी सुने

Rani Naqvi

सीएम से प्रतिनिधियों ने की मुलाकात, भेंट किए 5 वेंटिलेटर, 300 ऑक्सीमीटर

pratiyush chaubey

मुश्किल में सोनिया के दामाद, लंदन में वाड्रा के बेनामी घर पर बवाल

bharatkhabar