featured उत्तराखंड

सीएम से प्रतिनिधियों ने की मुलाकात, भेंट किए 5 वेंटिलेटर, 300 ऑक्सीमीटर

WhatsApp Image 2021 05 19 at 19.21.33 1 सीएम से प्रतिनिधियों ने की मुलाकात, भेंट किए 5 वेंटिलेटर, 300 ऑक्सीमीटर

कोरोना काल के बीच सचिवालय में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से आर्ट ऑफ लिविंग और आईएएचवी के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए मिलेट्री अस्पताल देहरादून के लिए 05 वेंटिलेटर दिए। उस समय जब राज्य को सबसे ज्यादा वेंटिलेटर की जरूरत है ऐसे में ये वेंटिलेटर मददगार साबित होंगे।

‘300 ऑक्सीमीटर-280 थर्मामीटर प्रदान किये’

यहीं नहीं आर्ट ऑफ लिविंग और आईएएचवी के प्रतिनिधियों ने उत्तरकाशी जनपद के लिए 300 ऑक्सीमीटर, और 280 थर्मामीटर भी प्रदान किये। इसके अलावा उनके द्वारा 10 ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर भी भेंट किये गये। जिसके बाद सीएम तीरथ ने सभी का आभार व्यक्त किया। बता दें राज्य सरकार लगातार कोरोना की जंग में हर संभव प्रयास कर रही है। ऑक्सीजन से लेकर, वेंटिलेटर और दवाइयों पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही कालाबाजारी पर सरकार सख्त है।

ये सभी रहे उपस्थित

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, स्वामी विजयानन्द, स्वामी भव्ये तेज, आरएस राघव, वीवी गुलाटी, नितिन जैन आदि उपस्थित रहे।

Related posts

MP: मंत्री ऊषा ठाकुर ने नहीं लगाया था मास्क, मीडिया ने पूछा तो बोलीं- गमछा मास्क से 4 गुना मजबूत

Saurabh

अल्मोड़ा: प्रदेश के कई जिलों में हुई झमाझम बारिश, अलर्ट जारी 

Rahul

मुख्य सचिव पर हमले के आरोप में सीएम के सलाहाकार को पुलिस ने हिरासत में लिया

Vijay Shrer