featured मध्यप्रदेश

MP: मंत्री ऊषा ठाकुर ने नहीं लगाया था मास्क, मीडिया ने पूछा तो बोलीं- गमछा मास्क से 4 गुना मजबूत

2022 1image 11 20 379745213ee ll MP: मंत्री ऊषा ठाकुर ने नहीं लगाया था मास्क, मीडिया ने पूछा तो बोलीं- गमछा मास्क से 4 गुना मजबूत

मध्य प्रदेश में एक और कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है तो दूसरी और सरकार के मंत्री ही मास्क लगाने से परहेज कर रहे हैं। मध्य प्रदेश की पर्यटन मंत्री और बीजेपी की फायरब्रांड नेता ऊषा ठाकुर से जब पूछा गया की उन्होंने मास्क क्यों नहीं लगाया है तो उन्होंने जो जवाब दिया वो हैरान करने वाला था।

मास्क नहीं पहनने पर मंत्री ऊषा ठाकुर की अजीब दलील, बोलीं- मेरा गमछा चार गुना मजबूत; रोज करती हूं अग्निहोत्र

सीएम शिवराज के मंत्री ही नहीं लगा रहे मास्क 

मध्य प्रदेश में एक और कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है तो दूसरी और सरकार के मंत्री ही मास्क लगाने से परहेज कर रहे हैं। मध्य प्रदेश की पर्यटन मंत्री और बीजेपी की फायरब्रांड नेता ऊषा ठाकुर से जब पूछा गया की उन्होंने मास्क क्यों नहीं लगाया है तो उन्होंने जो जवाब दिया वो हैरान करने वाला था। एक और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आम जनता से मास्क लगाने की अपील करते नहीं थक रहे हैं तो दूसरी ओर उनके ही मंत्री मास्क लगाने में आनाकानी कर रहे हैं।

मास्क से गमछा 4 गुना ज्यादा मजबूत- मंत्री

दरअसल जब मंत्री ऊषा ठाकुर ने मास्क न लगाने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे मास्क से मेरा गमछा 4 गुना ज्यादा मजबूत है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं पिछले 30 साल से सूर्योदय-सूर्यास्त के समय अग्निहोत्र करती हूं। यह मेरी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। वायरल अटैक परेशान नहीं करते हैं। मंत्री महोदया ने गमछे को लेकर इतना भाषण मीडिया को सुना तो दिया लेकिन ताजूब की बात तो ये है कि उन्होंने गमछा भी मुंह में लपेट नहीं रखा था।

मास्क न लगाए जाने पर प्रदेश में काटे जा रहे चालान

एक और प्रदेश में संक्रमण कहर बरपा रहा है तो दूसरी ओर सरकार के मंत्री ही इस तरह से नियमों का ताक पर रख जनता के बीच पहुंच रहे हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश में सरकार की ओर से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लगातार लोगों से अपील की जा रही है। साथ ही लोगों का जागरुक भी किया जा रहा है। वहीं मास्क न पहनने वालों पर पुलिस की ओर से कार्रवाई कर चालान भी काटे जा रहे हैं। लेकिन मंत्री महोदया के मास्क न पहनने पर ना तो उनका चालान कटता है और ना ही उन्हें कोई जागरुक करता है।

Related posts

अलविदा 2017: अतंर्राष्ट्रीय कोर्ट में भारत को साल 2017 में मिली थी ये कामयाबी

Breaking News

‘आवाज ए पंजाब’ नहीं लडे़गी पंजाब विधानसभा चुनावः नवजोत सिंह सिद्धू

Rahul srivastava

यहां होगी BIG BOSS WINNER गौहर खान की शादी! तस्वीरें देखकर दंग रह जाएंगे आप

Hemant Jaiman