शख्सियत featured मनोरंजन

बर्थडे- क्यो हुई थी गुलशन कुमार की हत्या

Untitled 17 बर्थडे- क्यो हुई थी गुलशन कुमार की हत्या

नई दिल्ली। गुलशन कुमार जाने माने संगीतकार थी जो अपनी गायकी के लिए पूरे विश्व में प्रसिध्द थे। आज उनकी जयंती है। गुलशन कुमार का जन्म 5 मई, 1951 को हुआ था। गुलशन कुमार ही वो सख्स थे जिन्होंने संगीत को एक नहीं पहचान दी। गुलशन कुमार का पूरा नाम गुलशन कुमार दुआ था।

Untitled 17 बर्थडे- क्यो हुई थी गुलशन कुमार की हत्या

गुलशन कुमार का जीवन काफी संघर्षपूर्ण पू्र्ण रहा लेकिन संगीत के प्रति उनकी लगन ने उनको एक महान संगीतज्ञ के रुप में पहचान दिलाई और संगीत की दुनिया में उन्होंने एक खास मुकाम हासिल किया। आज हम आपको गुलशन कुमार की जिदंगी से जुड़े कुछ ऐसे राज बताने जा रहे हैं जो शायद आप नहीं जाने होंगे।  गुलशन कुमार शुरुआती समय में अपने पिता के साथ दिल्ली की दरियागंज मार्केट में जूस की दुकान चलाते थे। इसके बाद ये काम छोड़ उन्होंने दिल्ली में ही कैसेट्स की दुकान खोली जहां वो सस्ते में गानों की कैसेट्स बेचते थे।

बर्थडे स्पेशल-पैसों की तंगी ने बनाया साउथ फिल्मों का सुपरस्टार

ऑडियो कैसट्स ऑपरेश के रुप में भूमिका

इसके बाद उन्होंने अपना खुद का सुपर कैसट इंडस्ट्री नाम से ऑडियो कैसट्स ऑपरेशन खोला। जिसके बाद उन्होंने नोएडा में खुद की म्यूजिक प्रोडेक्शन कंपनी खोली और बाद में मुंबई शिफ्ट हो गए। गुलशन कुमार ने टी सीरीज के कैसेट के जरिये संगीत को घर-घर पहुंचाने का काम किया। उनके निधन के बाद इसका कार्यभार उनके बेटे भूषण कुमार और बेटी तुलसी कुमार ने अपने कंधों पर लिया। टी-सीरीज आज भी सबसे प्रसिद्ध म्यूजिक प्रोडेक्शन कंपनी है।

समाज सेवक के रुप में भूमिका

गुलशन कुमार ने समाज सेवा में भी अपनी भूमिका बढ़कर अदा की। जमीन से जुड़े हुए गुलशन कुमार ने अपनी उदारता भी खुलकर दिखाई. उन्होंने अपने धन का एक हिस्सा समाज सेवा के लिए दान किया। उन्होंने वैष्णो देवी में एक भंडारे की स्थापना की जो आज भी तीर्थयात्रियों के लिए भोजन उपलब्ध कराता है।

बर्थडे स्पेशल-18साल की उम्र में मां बनने के बाद कैसे शुरू हुआ फिल्मी सफर

गुलशन कुमार ने अपनी जिंदगी की शुरूआत कैसेट्स बेचकर की लेकिन एक समय ऐसा आया जब गुलशन कुमार सबसे ज्यादा टैक्स देने वालें बन गए। 1992-93 में सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों में से थे।

गोली मारकर गुलशन की हत्या

ऐसा माना जाता है कि गुलशन ने मुंबई के अंडरवर्ल्ड की जबरन वसूली की मांग के आगे झुकने से मना कर दिया था, जिसके कारण उनकी हत्या कर दी गई। बता दें कि 12 अगस्त, 1997 को मुंबई में एक मंदिर के बाहर गोली मारकर गुलशन की हत्या कर दी गयी थी। बता दे कि गुलशन कुमार पर जल्द ही एक फिल्म बननें जा रही है। बता दे कि गुलशन कुमार पर बन रही इस फिल्म का नाम मोगुल है। गुल्शन कुमार के रोल के लिए पहले अझय कुमार को कास्ट किया गया था। मगर अब इस फिल्म के लिए किसी और के नाम की चर्चा है।

Related posts

राजस्थानः राष्ट्रीय पोषण अभियान की बैठक जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में संम्पन्न हुई

mahesh yadav

अमेठी में राहुल गांधी के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, दाखिल किया नामांकन

bharatkhabar

जो बाइडेन के शपथ समारोह के लिए ट्रंप ने की आपातकाल की घोषणा, 24 जनवरी तक रहेगी लागू

Aman Sharma