Breaking News featured साइन्स-टेक्नोलॉजी

Apple के iPhone 12 mini और iPhone 12 के बैटरी स्पेसिफिकेशन आए सामने

iPhone 12 mini

Apple का iPhone 12 mini और iPhone 12 को लेकर बहुत सारी जानकारी पहले ही सामने आ चुकी हैं और अब iPhone 12 mini और iPhone 12 की बैटरी क्षमता का कथित रूप से खुलासा हुआ हैं। यह खुलासा ब्राज़ीलियन टेलीकॉम रेगुलेटर Anatel द्वारा हुआ हैं।

भारत में हो सकता हैं iPhone 12 Pro का उत्पादन

Anatel के डॉक्यूमेंट्स के जरिए यह भी सामने आया हैं कि iPhone 12 Pro का उत्पादन चीन के साथ-साथ ब्राजील और भारत में भी होगा। आपको बता दें, Apple पहले भी Foxconn यूनिट्स का इस्तेमाल इन दोनों देशों में iPhone 11 समेत अन्य फोन निर्माण में कर चुकी हैं।

iPhone 12 mini में मिल सकती हैं 2,227mah बैटरी

Technoblog की रिपोर्ट के मुताबिक, Anatel ने iPhone 12 mini को देश में 2,227mah बैटरी के साथ सर्टिफाइड किया हैं। यह बैटरी क्षमता iPhone SE (2020) की तुलना में बड़ी हैं, जिसमें 1,821mah की बैटरी दी गई हैं। रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई हैं कि iPhone 12 स्मार्टफोन 2,815mah बैटरी के साथ सर्टिफाइड हैं। यह बैटरी क्षमता iPhone 11 की तुलना में कम हैं। iPhone 11 में 3,110mah की बैटरी दी गई हैं।

iPhone 12 mini मिल सकता हैं 15 घंटे का वीडियो प्लेबैक

फिलहाल Apple ने iPhone 12 सीरीज के लिए बैटरी क्षमता का खुलासा नहीं किया हैं। हालांकि, Apple वेबसाइट पर लिस्ट ऑफिशियल लिस्टिंग के अनुसार, iPhone 12 mini में सिंगल चार्ज पर 15 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक मिलेगा। जो कि iPhone 11 में मिलने वाले 17 घंटे के प्लैबेक से थोड़ा बहुत ही कम हैं। इसके अलावा, iPhone 12 और iPhone 12 Pro में 17 घंटों तक का वीडियो प्लेबैक मिलेगा।

13 अक्टूबर को होगा Apple का ‘स्पेशल ऐप्पल इवेंट’, iPhone 12 के मॉडल्स हो सकते हैं लांच

Related posts

देहरादून में आईएमए में हुई पासिंग आउट परेड में मास्क लगाकर शामिल हुए 333 कैडेट्स

Rani Naqvi

कर्नाटक चुनाव 2018: 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी बीजेपी, पर बहुमत से 8 सीट दूर

rituraj

अखिल भारतीय सम्मेलन को विदेश मंत्री ने किया संबोधित, LAC पर तनाव को लेकर कहीं ये बात

Aman Sharma