Breaking News featured साइन्स-टेक्नोलॉजी

13 अक्टूबर को होगा Apple का ‘स्पेशल ऐप्पल इवेंट’, iPhone 12 के मॉडल्स हो सकते हैं लांच

Apple

Apple 13 अक्टूबर को एक ‘स्पेशल ऐप्पल इवेंट’ करने जा रहा हैं। इसके लिए Apple ने आमंत्रण भेजा हैं, जहां पर iPhone 12 के लांच होने की उम्मीद हैं। Apple के आमंत्रण में अक्सर यह संकेत होता है कि आने वाले इवेंट में हमें क्या उम्मीद करनी चाहिए, लेकिन इस इवेंट में केवल सर्कल की एक सीरीज़ और “Hi, Speed.” लिखा दिखाई देता हैं। यह 5G स्पीड की ओर इशारा हो सकता हैं, क्योंकि नए आईफोन 12 मॉडल हाई स्पीड 5G कनेक्टिविटी से लैस आ सकते हैं।

भारत में रात 10.30 बजे शुरू होगा Apple इवेंट

यह इवेंट 13 अक्टूबर को सुबह 10 बजे PDT (भारत में रात 10.30 बजे) शुरू होगा। एप्पल इसके बारे में आगे कोई जानकारी साझा नहीं की हैं, लेकिन हम 13 अक्टूबर को इस एप्पल इवेंट में पूरी iPhone 12 सीरीज़ की उम्मीद कर सकते हैं।

iPhone 12 Mini भी हो सकता हैं सीरीज़ का हिस्सा

आने वाले Apple इवेंट के बारे में कई लीक्स समाने आए हैं और iPhone के सामान्य मॉडल से हटकर अफवाहें है कि इस बार iPhone 12 सीरीज़ में iPhone 12 Mini भी शामिल होगा। सीरीज़ में कुल 4 वेरिएंट शामिल होंगे। इसमें iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max और iPhone 12 Mini. लीक के अनुसार, iPhone 12 Mini में 5.4 इंच का डिस्प्ले होगा, जबकि iPhone 12 में 6.1 इंच डिस्प्ले दिया जायेगा।

Apple के iPhone 12 को भारत में बनाने की तैयारी: रिपोर्ट

iPhone 12 मॉडल इस होंगे मंहगे

अन्य रिपोर्ट मुताबिक, आने वाले iPhone 12 मॉडल पिछले वर्षों की तुलना में अधिक महंगे हो सकते हैं। हालांकि शुरुआती अटकलों ने 699 डॉलर से 749 डॉलर (लगभग 51,300 रुपये से 55,000 रूपए) की कीमत का सुझाव दिया था। बाद में एक लीक ने सुझाव दिया कि iPhone 12 के लिए बिल ऑफ मटेरियल (BOM) बढ़ गया हैं, और यह 749 डॉलर से शुरू हो सकता है। यह बढ़ोतरी फोन पर 5G सपोर्ट के कारण हो सकती हैं। साथ ही कुछ अन्य लीक से इशारा मिला कि केवल iPhone 12 Pro Max mmWave 5G तकनीक के साथ आयेगा, जबकि सीरीज़ के अन्य मॉडल सामान्य सब -6 गीगाहर्ट्ज़ 5जी सपोर्ट करेंगे।

Related posts

Saurabh

कौशल किशोर ने विधानसभा चुनाव में दुबारा जीत के लिए मांगा जनता का आशीर्वाद

Shailendra Singh

व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, मांगा जवाब

Aditya Mishra