Breaking News देश भारत खबर विशेष

INX Media Scam: अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगी सुनवाई, जानें क्या है आधार?

p chidambaram INX Media Scam: अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगी सुनवाई, जानें क्या है आधार?

नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया घोटाले में CBI की गिरफ्त में आए चिदम्बरम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। जमानत याचिका पर जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस एएस बोपन्ना की पीठ सुनवाई करेगी। गौरतलब है कि इससे पहले स्पेशल कोर्ट ने 22 अगस्त को फैसला सुनाते हुए चिदंबरम को 26 अगस्त तक सीबीआई रिमांड पर भेजा था। दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका रद्द होने के बाद चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।

आईएनएक्स मामले में ही ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग और सीबीआई ने भ्रष्टाचार का केस दायर किया है ऐसे में चिदम्बरम के पास किसी भी प्रकार से जमानत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है।

उधर पी. चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि, “इंसाफ पाना चिदंबरम का मूल अधिकार है। दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ हमने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। लेकिन जिस तरह से मामले को डील किया जा रहा है, वह बेचैन करने वाला है। हाईकोर्ट में जिरह खत्म होने के बाद सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जस्टिस गौर को नोटिस दे दिया। हमें जवाब देने का भी मौका नहीं दिया गया।”

Related posts

पटना से इंदौर जा रही ट्रेन कानपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त, 55 लोगों की हुई मौत

shipra saxena

Draupadi Murmu: आज से 28 सितंबर तक कर्नाटक का दौरा करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

Rahul

उत्तराखंड: देहरादून में लगा राष्टीय हस्तकला मेला, मेले में लगे उत्तराखंड के 45 स्टॉल

Breaking News