Breaking News featured देश

पटना से इंदौर जा रही ट्रेन कानपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त, 55 लोगों की हुई मौत

train accident पटना से इंदौर जा रही ट्रेन कानपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त, 55 लोगों की हुई मौत

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़े ट्रेन हादसे की खबर है। जानकारी के मुताबिक पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को सुबह 3:30 बजे कानपुर के पास पुखरायां स्टेशन के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस हादसे में ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसकी वजह से 55 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोगों घायल हुए है। ये हादसा कानपुर के करीब 100 किलोमीटर दूर हुआ। इस घटना की जानकारी मिलते ही कानपुर और झांसी से मेडिकल रिलीफ ट्रेन और एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेनों को भेजा जा चुका है। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को कैंसिल और कुछ के रुट में बदलाव किया गया है।

train-accident

खबर के अनुसार इस हादसे में सबसे ज्यादा नुकसान एसी के 3 और स्लीपर के 6 डिब्बों को हुआ है। इसके साथ ही ज्यादातर मौते एस 1 और एस 3 कोच के यात्रियों की हुई हैं। इस हादसे की जानकारी मिलते ही रेल मंत्री सुरेश प्रभु दुर्घटना के जांच के आदेश दे दिए है इसके साथ ही रेलवे हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है। इस हादसे के बारे में ट्वीट करते हुए सुरेश प्रभु ने लिखा, इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना से निपटने के लिए राहत बचाव दल रवाना हो गया है। जांच के आदेश दे दिये है और इस घटना पर बारीक नजर रख रहे है। इसके साथ ही सीनियर ऑफीसर्स ,एमपी और एमएल भी दुर्घटना स्थल पर जल्द ही पहुंचने वाले है।

 

रेल मंत्री ने एक और ट्वीट करके इस हादसे से संबंधित लोगों को जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, इन हेल्पलाइन नंबरों की सहायता से आप अपने परिजन संबंधी सूचना हासिल कर सकते है।

 

इस हादसे पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर रेल मंत्री सुरेश प्रभु से बात की है हालांकि वो इस पर करीबी नजर रखे हुए हैं।

 

इसके साथ ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि मौके पर एनडीआरएफ टीम को रवाना कर दिया गया है इसके साथ ही जल्द ही वो वहां पहुंच कर हालात का जायजा लेंगे।

 

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानपुर ट्रेन हादसे पर डीजीपी से बातचीत करके राहत कार्य पर नजर रखने के लिए कहा है। इसके अलावा डीजीपी से बात कर हादसे में घायल लोगों को ले जा रही एंबुलेंस के लिए ट्रैफिक रूट को साफ करने के लिए कहा गया है।

Related posts

आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ आज, 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को मिलेगा लाभ

mahesh yadav

Apple के iPhone 12 mini और iPhone 12 के बैटरी स्पेसिफिकेशन आए सामने

Samar Khan

उत्तराखंड में जल्द उड़ान योजना को लगेंगे पंख, बनाये जाएंगे 13 नए हैलीपैड

Samar Khan