featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update : वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 25.49 करोड़ के पार

वरिष्‍ठ वैज्ञानिक का दावा- नहीं आएगी कोरोना की तीसरी लहर!.. पढ़िए पूरी खबर    

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 25.49 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5.12 मिलियन से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 7.56 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी गुरुवार, 18 नवंबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ये भी पढ़े: हिंदू महासभा ने की घोषणा, कहा-मथुरा मस्जिद में स्थापित करेंगे श्रीकृष्ण की प्रतिमा

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 47,418,776 मामले सामने आ चुके हैं वही 767,413 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 34,466,598 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 611,851, भारत में 464,153, मैक्सिको में 291,241, पेरू में 200,695, रूस में 254,229, इंडोनेशिया में 143,698, यूके में 143,799, इटली में 132,965, कोलंबिया में 127,912, ईरान में 128,531, फ्रांस में 119,281 और अर्जेंटीना में 116,313 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के बाद अब नीति आयोग से भी हुई स्मृति ईरानी की छुट्टी

rituraj

बार-बार सूख जाता है तुलसी का पौधा, तो अपनाएं ये उपाय

Neetu Rajbhar

अटल, मनमोहन, प्रतिभा, प्रणब को खाली करने पड़ सकते हैं अपने सरकारी बंगले

Breaking News