featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 24.63 करोड़

979661 970430 covid19 variants World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 24.63 करोड़

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 24.63 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 49.9 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 6.94 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी रविवार, 31 अक्टूबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 45,949,951 मामले सामने आ चुके हैं वही 745,665 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 34,260,470 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 607,694, भारत में 457,740, मैक्सिको में 287,951, पेरू में 200,197, रूस में 233,063, इंडोनेशिया में 143,388, यूके में 140,981, इटली में 132,074, कोलंबिया में 127,258, ईरान में 126,126, फ्रांस में 118,612 और अर्जेंटीना में 115,942 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

मोहम्मद कैफ ने क्रिकेट से संन्यास लेते हुए कहा कि ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड’ का शुक्रगुजार हूं

mahesh yadav

Punjab Anganwadi Recruitment 2023: पंजाब आंगनवाड़ी में 5714 पद पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

Rahul

केरल विमान हादसे ने रोक दीं 17 लोगों की सांसे, जानिए कितना खतरनाक था हादसा..

Rozy Ali