featured Science साइन्स-टेक्नोलॉजी

भू-चुंबकीय तूफान का धरती पर दिखेगा असर, मानव निर्मित उपग्रह हो सकते हैं प्रभावित

sun भू-चुंबकीय तूफान का धरती पर दिखेगा असर, मानव निर्मित उपग्रह हो सकते हैं प्रभावित

धरती पर हमारी रक्षा के लिए मौजूद सूर्य में इस सप्ताह भू-चुंबकीय तूफान भड़क उठा है। सूर्य के भीतर जन्मे इस तूफान ने अब सुनामी का रूप ले लिया है। जिसका असर अब धरती पर भी देखा जा सकता है। 

वैज्ञानिकों का कहना है कि सूर्य के भीतर भड़के इस तूफान के कारण एक बहुत बड़ा आग का गोला सूर्य से बाहर निकल चुका है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आप का गोला धरती की ओर ढकेल आ गया जिसके कारण आज रात तक पृथ्वी की कक्षा तक पहुंच जाएगा। 

वैज्ञानिकों का कहना है कि पृथ्वी का वायुमंडल मनुष्य को सोलर सिस्टम में तूफान के छोटे-मोटे कणों से बचाता है। लेकिन वह पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से सीधे जुड़ा नहीं कर सकता। 

वही सूर्य में आए इस तूफान के कारण मानव निर्मित संरचनाएं भी प्रभावित हो सकती हैं। जैसे उपग्रह पावर ग्रिड जीपीआरएस के साथ ही इंटरनेट कनेक्शन में भी बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं।

भू चुंबकीय तूफान क्या है? यह ज्यादातर लोगों को नहीं पता तो आज हम आपको बताएंगे कि यह भू-चुंबकीय तूफान क्या होता है। भू-चुंबकीय सूर्य से निकले तूफान के वे कण है जो पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र में गड़बड़ी उत्पन्न करते हैं। जिन्हें भू-चुंबकीय तूफान कहा जाता है।

Related posts

भाजपा पार्षद ‘पेंशन घोटाले’ में शामिल: आप

bharatkhabar

निगम चुनावों से पहले राजनीतिक पार्टियों की 9 राज्यों में उपचुनाव परीक्षा

Rahul srivastava

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों तीसरी सूची

mahesh yadav