featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 24.1 करोड़

यूपी में कोरोना रिकवरी दर 98.6 फीसदी, अब बचे सिर्फ इतने केस

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 24.1 करोड़ हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 49.0 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 6.61 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 45,050,219 मामले सामने आ चुके हैं वही 726,196 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 34,081,315 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 603,465, भारत में 452,290, मैक्सिको में 284,381, पेरू में 199,843, रूस में 220,323, इंडोनेशिया में 142,999, यूके में 139,042, इटली में 131,585, कोलंबिया में 126,886, ईरान में 124,256, फ्रांस में 118,232 और अर्जेंटीना में 115,704 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

डाक्टर ने बनायी गलत पोस्टमार्टम रिपोर्ट,पुलिस की जांच में खुला मामला

sushil kumar

बुजुर्ग 40 साल से बच्चो के लिए बना रहा लकड़ी के खिलौने

Samar Khan

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया वैदर रडार स्टेशन का उद्घाटन, तीर्थयात्रियों को होगा लाभ

Aman Sharma