featured मध्यप्रदेश राज्य

मध्य प्रदेश : पीएम स्व-निधि योजना में लापरवाही पड़ी भारी, डबरा सीएमओ निलंबित

चुनाव आयोग के आदेश पर यूपी सरकार ने IAS एनपी पांडेय को किया सस्‍पेंड

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा नगर पालिका आयुक्त महेश पुरोहित को प्रधानमंत्री स्व निधि योजना में लापरवाही करना काफी भारी पड़ गया है। 

प्रधानमंत्री निधि योजना एवम ‘एक जिला एक उत्पाद’ सहित केंद्र सरकार की गई सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाली योजनाओं की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह का पारा उस वक्त गरम हो गया। समीक्षा बैठक के दौरान एक के बाद एक बड़ी लापरवाही सामने आने लगी। जिसके बाद जिलाधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने डबरा नगरपालिका के सीएमओ महेश पुरोहित को निलंबित कर दिया।

अन्य अधिकारियों को दी चेतावनी

लापरवाही के कारण सीएमओ महेश पुरोहित को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही नगर पालिका ग्वालियर के अपार आयुक्त मुकुल गुप्ता और जिला के अन्य नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सचेत किया गया है। कि अगले 3 दिन में प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत तय किए गए लक्ष्य के अनुसार वितरण नहीं किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही वितरण की जानकारी सर्विस बुक में दर्ज होनी चाहिए।

एक जिला एक उत्पाद की एक समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने उद्यमी विभाग के अंतर्गत आलू संस्करण प्रसंस्करण की इकाई को लेकर बैंक के माध्यम रेड की स्वीकार्यता ऋण वितरण की डेरी में लेकर नाराजगी जताई साथ ही उन्होंने सहायक संचालक उद्यमियों से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इन योजनाओं में अच्छी प्रगति नहीं आती है। तो उनकी लापरवाही की वजह से अनिवार्य सेवानिवृत्ति का प्रस्ताव प्रशासन को भेज दिया जाएगा।

 

Related posts

साउथ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का निधन, जिम में कसरत करने के दौरान आया हार्ट अटैक

Saurabh

ताजमहल में नमाज पर रोक लगे और शिव चालीसा की इजाजत मिले: आरएसएस

Rani Naqvi

शाकाहारी छात्रों ने लगाया कटलेट के रुप में बीफ परोसने का आरोप

Vijay Shrer