featured Sputnik News - Hindi-Russia दुनिया भारत खबर विशेष

बूचा में लाशों का अंबार देख फफक-फफक कर रो पड़े यूक्रेनी राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की, कहा देंगे इसका जवाब

20210605 EUP002 0 बूचा में लाशों का अंबार देख फफक-फफक कर रो पड़े यूक्रेनी राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की, कहा देंगे इसका जवाब

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने भारी सुरक्षा के बीच कीव से सटे बूचा शहर का दौरा करके रूसी सेना की ओर से मचाई गई तबाही का जायजा लिया।

20210605 EUP002 0 बूचा में लाशों का अंबार देख फफक-फफक कर रो पड़े यूक्रेनी राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की, कहा देंगे इसका जवाब

जेलेंस्‍की ने कहा कि रूसी सेना ने बूचा में नरसंहार किया है। उन्‍होंने कहा कि यहां भयावहता को देखकर बोलना भी मुश्किल है।

 

यह भी पढ़े

 

किम जोंग की धमकी, SOUTH KOREA ने अगर पहुंचाया नुकसान, तो होगा NUCLEAR ATTACK

 

जेलेंस्‍की हुए भावुक, आंखों में आ गए आंसू

रूसी सेना के भीषण हमलों से ‘कब्रिस्‍तान’ में बदल चुके यूक्रेन के बूचा शहर का हाल देख राष्‍ट्रपति वोलोदमयर जेलेंस्‍की भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू आ गए। उन्‍होंने कहा, ‘बात करना भी बहुत मुश्किल है।

AAU438W बूचा में लाशों का अंबार देख फफक-फफक कर रो पड़े यूक्रेनी राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की, कहा देंगे इसका जवाब

आम नागरिकों की हुई हत्‍या

बूचा शहर में 400 से ज्‍यादा लाशें मिली हैं और रूसी सेना पर आरोप है कि उसने आम नागरिकों की हत्‍या कर दी। महिलाओं के साथ बलात्‍कार किया और बड़ी संख्‍या में आम लोगों की लाशों को सामूहिक कब्रों में दफन कर दिया। जेलेंस्‍की ने प्रण किया कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि रूसी सैनिकों की ओर से देश की जमीन पर किया गया ऐसा युद्धापराध धरती पर आखिरी हो।

220218 volodymyr Zelenskyy ew 106p c7ba06 बूचा में लाशों का अंबार देख फफक-फफक कर रो पड़े यूक्रेनी राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की, कहा देंगे इसका जवाब

भयानक तस्‍वीरें आई सामने

राजधानी कीव के पश्चिमोत्‍तर में स्थित बूचा शहर से रूसी सेना के जाने के बाद भयानक तस्‍वीरें सामने आई हैं। इसमें आम नागरिकों के शव सड़कों पर हर तरफ बिखरे हुए हैं। सड़कें एक तरह से खुली कब्रिस्‍तान में बदल गई हैं। इन लाशों को देखकर लग रहा है कि रूसी सैनिकों ने बूचा के लोगों को मारने से पहले उन्‍हें यातना दी। कई लोगों के शरीर पर गंभीर घाव हैं और उनके हाथ पीछे की ओर बंधे हुए हैं। बताया जा रहा है कि कई आम लोगों को बेहद करीब से गोली मारी गई है।

चर्च के अंदर 45 फुट लंबी सामूहिक कब्र

रूस का दावा है कि ऐसा कोई भी नरसंहार नहीं हुआ है लेकिन बूचा की पिछले महीने ली गई सैटलाइट तस्‍वीर में एक चर्च के अंदर 45 फुट लंबी सामूहिक कब्र दिखाई दी थी। उस समय यह इलाका रूसी सेना के नियंत्रण में था। वहीं न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक इन आम नागरिकों को रूसी नियंत्रण के दौरान 3 सप्‍ताह पहले मारा गया था। यूक्रेन और पश्चिमी देशों के नेताओं ने आरोप लगाया है कि रूस यूक्रेन में नरसंहार कर कर रहा है और उनके शवों को फेक रहा है।

Ukraine Russia War बूचा में लाशों का अंबार देख फफक-फफक कर रो पड़े यूक्रेनी राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की, कहा देंगे इसका जवाब

410 निर्दोष नागरिकों की हत्या

डेली मेल के मुताबिक, कीव के पश्चिम में बूचा और इरपिन के शहरों में कम से कम 410 निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी गई, जहां जल्दबाजी में खोदी गई सामूहिक कब्र पाई गई है। कीव में स्थित पत्रकारों ने रूसी सेना के वापस जाने के बाद से इस क्षेत्र का दौरा किया और कहा कि यहां युद्ध अपराधों के स्पष्ट सबूत हैं।

ब्रोवरी के उपनगर में बूचा से बदतर हालात

नागरिकों को उनकी पीठ के पीछे बंधे हाथों से गोली मार दी गई है और अन्य शरीर पर यातना और बलात्कार के निशान हैं। लेकिन राष्ट्रपति जेलेंस्की के सलाहकार और यूक्रेन के पूर्व वित्त मंत्री, टायमोफी मायलोवानोव का कहना है कि इससे भी बदतर अत्याचार कीव के पूर्व में ब्रोवरी के उपनगर में और राजमार्ग के किनारे के गांवों में किए गए हैं। हमने पत्रकारों और वकीलों से इस क्षेत्र में जाने का आह्वान किया है ताकि जो कुछ हुआ है, उसका दस्तावेजीकरण करने में मदद मिल सके।

vladimir putin and volodymyr zelenskyy 1645789339 बूचा में लाशों का अंबार देख फफक-फफक कर रो पड़े यूक्रेनी राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की, कहा देंगे इसका जवाब

शुरूआती चश्मदीद गवाह और सबूत बताते हैं कि बच्चों को जिंदा जला दिया गया होगा, युवा महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और फिर बाद में उन्हें मार दिया गया।

Related posts

कृषि कानूनों का एक साल पूरा होने पर अकाली दल का प्रदर्शन, संसद तक मार्च निकालने से पहले ही पुलिस ने बॉर्डर पर रोका

Rahul

25 हजार का इनामी शातिर अपराधी गिरफ्तार, एक तमंचा व जिंदा कारतूस किया बरामद

Rahul

Breaking News