Breaking News featured देश पंजाब

कृषि कानूनों का एक साल पूरा होने पर अकाली दल का प्रदर्शन, संसद तक मार्च निकालने से पहले ही पुलिस ने बॉर्डर पर रोका

24 08 2021 kisanprotest 21956207 122828205 कृषि कानूनों का एक साल पूरा होने पर अकाली दल का प्रदर्शन, संसद तक मार्च निकालने से पहले ही पुलिस ने बॉर्डर पर रोका

कृषि कानूनों को आज एक साल पूरा हो गया है। लगातार धरने किए जा रहें हैं। लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई हल नहीं निकला है।

शिरोमणि अकाली दल का प्रदर्शन

कृषि कानूनों के विरोध में शिरोमणि अकाली दल आज दिल्ली में प्रदर्शन करने की तैयारी में है। प्रदर्शनकारी गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब से संसद तक मार्च निकालना चाहता है। इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने भारी बंदोबस्त किए हैं। सुबह आगे बढ़ रहे लोगों पर हल्का बल प्रयोग भी किया गया।

पंजाब नंबर सभी गाड़ियों को लौटाया वापिस

प्रदर्शन में भाग लेने जा रहे अकाली कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने झाड़ोदा बॉर्डर पर रोक दिया। पंजाब के नंबर वाली सभी गाड़ियों को लौटा दिया गया। कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया, लेकिन पुलिस और सीआफरएफ ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद ये कार्यकर्ता बॉर्डर की तरफ लौट गए।

 

यह भी पढ़े

 

योगी सरकार के 4 साल में महिलाओं के प्रति कितने अपराध हुए कम, NCRB के आंकड़ों में हुआ खुलासा !

 

कोरोना के कारण नहीं दी अनुमति

जानकारी के अनुसार पुलिस की माने तो कोरोना नियमों की वजह से इस मार्च की अनुमति नहीं दी गई है। ताकि किसी तरह का कोई नुकसान ना हो।

अकाली दल मना रहा काला दिवस

अकाली दल आज कृषि बिल के विरोध में काला दिवस मना रहा है। अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत कौर बादल ने मंगलवार को लोगों से इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की थी।

हरसिमरत कौर ने किया ट्वीट

हरसिमरत कौर ने एक ट्वीट करके बताया है कि पुलिस ने दिल्ली में एंट्री के सभी पॉइंट बंद कर दिए हैं और कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है। उन्होंने कहा कि यह गैर-घोषित आपातकाल है।

Related posts

पंजाब में केजरीवाल ने किसानों से किए कई वादे

shipra saxena

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर संशय बरकरार, उपमुख्यमंत्री ने कही बड़ी बात

Aditya Mishra

दोहा में विदेश मंत्री बोले, अल्पसंख्यकों और महिलाओं का हित महत्वपूर्ण

Trinath Mishra