featured उत्तराखंड राज्य

रानीखेत के रोडवेज डिपो का भवाली डिपो में विलय, पूर्व MLA करन माहरा के नेतृत्व में व्यापार मण्डल पदाधिकारियों ने किया धरना प्रदर्शन

WhatsApp Image 2022 04 05 at 4.39.32 PM रानीखेत के रोडवेज डिपो का भवाली डिपो में विलय, पूर्व MLA करन माहरा के नेतृत्व में व्यापार मण्डल पदाधिकारियों ने किया धरना प्रदर्शन

गोपाल बिष्ट रानीखेत रानीखेत के रोडवेज डिपो का भवाली डिपो में विलय, पूर्व MLA करन माहरा के नेतृत्व में व्यापार मण्डल पदाधिकारियों ने किया धरना प्रदर्शनगोपाल बिष्ट (रानीखेत)

रानीखेत: सरकार बनते ही रानीखेत के रोडवेज डिपो को भवाली डिपो में विलय कर दिया गया है। रामनगर डिपो के नाम से जाना जाएगा रानीखेत और भवाली का रोडवेज डिपो। 

     रानीखेत के रोडवेज डिपो का भवाली डिपो में विलय किए जाने को लेकर पूर्व  MLA करन माहरा के नेतृत्व में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना -प्रदर्शन किया और संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें सरकार के इस तुगलकी फरमान को वापस लेने की मांग सरकार से की गई।

WhatsApp Image 2022 04 05 at 4.39.31 PM 1 रानीखेत के रोडवेज डिपो का भवाली डिपो में विलय, पूर्व MLA करन माहरा के नेतृत्व में व्यापार मण्डल पदाधिकारियों ने किया धरना प्रदर्शन

             ज्ञापन में कहा गया कि ब्रिटिश काल से ही पर्यटन, स्वास्थ, शिक्षा, सेना, कृषि एवं उद्यान के क्षेत्र में हमेशा ही पूरे पर्वतीय क्षेत्रों का नेतृत्व करते रहा है। पिछले लम्बे समय से सरकारों की बदनीयती का शिकार रहा है।पिछले वर्षों में कई सरकारी संस्थानों का अन्यत्र स्थानान्तरण कर रानीखेत के साथ हमेशा ही खिलवाड़ किया जाते रहा है।

       ज्ञापन में कहा गया कि रानीखेत कुमाँऊ रेजिमेंन्ट का मुख्यालय है जहां समय-समय पर भर्ती काल में रोडवेज डिपो की सहायता लेनी होती है। डिपो हटने से भर्ती के समय रानीखेत में भर्ती के लिए आने-जाने वाले युवकों के आगे आवागमन की समस्या रहेगी।

       रानीखेत डिपो सन् 1960 से अपनी सेवाएं पूरे पर्वतीय अंचल में देता आया है यह रानीखेत के अस्तित्व से भी जुड़ा है। जिसका विलय क्षेत्र के आम लोगों के साथ सरकारी खिलवाड़ ही कहा जाएगा।रानीखेत डिपो हटने से जहां पर्यटन नगरी रानीखेत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा तो वहीं पर्यटकों को भी कईं समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। डिपो के हटने से संविदा कर्मियों के आर्थिक जीवन पर भी दुष्प्रभाव पड़ेगा।

WhatsApp Image 2022 04 05 at 4.39.31 PM रानीखेत के रोडवेज डिपो का भवाली डिपो में विलय, पूर्व MLA करन माहरा के नेतृत्व में व्यापार मण्डल पदाधिकारियों ने किया धरना प्रदर्शन

      पूर्व MLA करन माहरा ने कहा कि रानीखेत कुमाऊँ का सर्वश्रेष्ठ शहर है यहाँ से डिपो को समाप्त किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।सरकार साजिशन यहाँ के कार्यालयों को अन्यत्र शिफ्ट कर रही है। पहले उद्यान निदेशालय को देहरादून शिफ्ट करने की बात कही जाती है, तो वहीं अब रानीखेत के रोडवेज डिपो को भवाली डिपो में विलय किया जा रहा है। एक ओर रानीखेत वासी जिले की मांग कर रहे हैं तो वहीं सरकार यहाँ के विभागों को अन्यत्र शिफ्ट करने में तुली हुई है। उन्होंने कहा कि जब-जब रानीखेत से भाजपा के नुमाइंदों ने प्रतिनिधित्व किया है तब-तब यहाँ से विभागों का विलय हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि रोडवेज डिपो के लिए जल्दी ही एक शिष्टमंडल लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, पूर्व प्रमुख रचना रावत, व्यापार मण्डल उपाध्यक्ष दीपक पंत, महासचिव संदीप गोयल, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल देव, नगर अध्यक्ष कैलाश भट्ट सहित कई लोग मौजूद थे।

रानीखेत के रोडवेज डिपो को भवाली डिपो में विलय किए जाने को लेकर व्यापार मंडल ने भी आपात काल बैठक बुलाई और डिपो को विलय किए जाने का पुरजोर विरोध किया। व्यापारियों ने कहा कि इससे व्यापार पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा।

Related posts

…तो इस वजह से गिनीज बुक में दर्ज होगा राहुल गांधी का नाम!

kumari ashu

लखनऊ में अलकायदा के 2 आतंकी गिरफ्तार, ATS ने पूरे इलाके को कराया खाली, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

तेजस्वी-मीसा ने खोला लालू यादव के तीसरे बेटे का राज, कौन है तरूण यादव जिसके नाम खरीदी गई थी जमीन

Rani Naqvi