featured दुनिया

Turkey Coal Mine Blast: तुर्की की कोयला खदान में भीषण विस्फोट, 25 लोगों की मौत

turkey 1665799578 Turkey Coal Mine Blast: तुर्की की कोयला खदान में भीषण विस्फोट, 25 लोगों की मौत

Turkey Coal Mine Blast: तुर्की की एक कोयला खदान में भीषण विस्फोट हो गया। इस विस्फोट के वक्त 100 से अधिक लोग खान में काम कर रहे थे। इस विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें :-

15 अक्टूबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल का समय

वहीं, इस हादसे में 28 लोगों के घायल होने की खबर है। ये विस्फोट उत्तरी बार्टिन प्रांत में स्थित अमासरा के कोयला प्लांट में हुआ। जानकारी के मुताबिक विस्फोट के बाद दर्जनों लोग अभी भी खदान में फंसे हुए हैं जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

At least 25 killed and dozens trapped underground after massive blast tears through coal mine in Turkey | The Irish Sun

विस्फोट की खबर मिलने के बाद राष्ट्रपति ने अपनी यात्रा की रद्द
वहीं, विस्फोट की खबर मिलने के बाद राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने दक्षिण-पूर्व तुर्की की अपनी पहले से तय यात्रा को रद्द कर दिया है। वे अब अमासरा का दौरा करेंगे।

At least 25 dead, many trapped in Turkish coal mine blast - The Hindu

खदान में फंसे लोगों को बचाने का अभियान
हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोकास ने बताया कि अमासरा की इस कोयला खदान में विस्फोट के समय करीब 110 लोग काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कोयला खदान में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए अभियान छेड़ा गया है। अभी तक 11 लोगों को बाहर निकालने में कामयाबी मिली है।

Related posts

मोदी सरकार का महत्वपूर्ण कदम, अब सीमा पर सैटेलाइटर के जरिए होगी निगरानी

Pradeep sharma

केदारनाथ: मौन प्रदर्शन पर तीर्थ पुरोहित, देवस्थानम बोर्ड क्या होगा भंग !

pratiyush chaubey

भारतीय टीम के प्रदर्शन से खुश हुए आनंद महिंद्रा, इन 6 खिलाड़ियों को देंगे गिफ्ट

Aman Sharma