featured Breaking News दुनिया देश

मोदी सरकार का महत्वपूर्ण कदम, अब सीमा पर सैटेलाइटर के जरिए होगी निगरानी

LOC मोदी सरकार का महत्वपूर्ण कदम, अब सीमा पर सैटेलाइटर के जरिए होगी निगरानी

पाकिस्तान और चीन सीमा इन दिनों तनाव का माहौल देखा जा रहा है। आए दिन सीमा पर हो रहे गतिरोध की खबरें सामने आ रही हैं। सीमा पर सेना की निगरानी को और कड़ी करने के लिए मोदी सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिसके जरिए आईटीबीपी और बीएसएफ को सीमा पर हो रही गतिविधि के बारे में तत्काल पता चल जाएगा। अब सेना सीमाओं पर सैटेलाइट के जरिए नजर रख सकती है।

LOC मोदी सरकार का महत्वपूर्ण कदम, अब सीमा पर सैटेलाइटर के जरिए होगी निगरानी
satellite use in border

सैटेलाइटर के जरिए नजर रखने पर सेना को नजर रखने में काफी आसान होगी। सेना पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश में सीमाओं पर अपनी पैनी नजर बना सकती है। इस बीच जानकारी यह भी आ रही है कि इस सैटेलाइट द्वारा नजर रखने को लेकर आईटीबीपी, एसएसबी, बीएसएफ और आईएसआरओ की गृहमंत्रालय के साथ मीटिंग भी हो चुकी है। जानकारी है कि पूरी गतिविधि पर नजर बनाने के लिए दिल्ली में इसका मुख्यालय बनाया जा सकता है। इस सिस्टम के आने से सेना को अपना ऑपरेशन करने में मदद मिलेगी और बॉर्डर पर ज्यादा कम्युनिकेशन भी सेना द्वारा किया जा सकेगा।

देखने वाली बात यह है कि पाकिस्तान सीमा पर लगातार आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में रहते हैं। लगातार इससे जुड़ी कोई खबर सामने आती रहती है। चीन सीमा पर भी इन दिनों तनाव की स्थिति बनी हुई है। उदाहरण के तौर पर चीन से जुड़ा हुआ डोकलाम मुद्दा। चीन लगातार डोकलाम पर अपनी दादागिरी और गतिविधि कर रहा है। दूसरी तरफ अगर बांग्लादेश की बात की जाए तो यहां तस्कर लगातार सक्रिय होने की कोशिश करते हैं। अगर सैटेलाइट सिस्टम आता है तो सेना को सीमा पर हो रही गतिविधि के बारे में रियल टाइम कवरेज मिल सकेगी।

Related posts

pratiyush chaubey

गोवा में कांग्रेस के अध्यक्ष लुइजिनो फेलेरो ने आलाकमान को दिया इस्तीफा

Rani Naqvi

जानिए कब दिखेगा साल का आखिरी सुपर मून, कैसे और कहां देंखे ये खूबसूरत घटना?

Mamta Gautam