featured क्राइम अलर्ट दुनिया

बांग्लादेश : कंटेनर डिपो में लगी भीषण आग, अब तक 37 लोगों की मौत, 450 से अधिक हुए घायल

05 06 2022 bangladesh depot fire 22774545 94741367 बांग्लादेश : कंटेनर डिपो में लगी भीषण आग, अब तक 37 लोगों की मौत, 450 से अधिक हुए घायल

दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश में एक अंतर्देशीय कंटेनर डिपो में भीषण आग लग गई। जिसमें 37 लोगों की मौत हो गई। जबकि 450 से अधिक लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़े

 

Jammu News:जम्मू के सतवारी पुलिस थाने के परिसर में लगी आग, सात कारें व दो दर्जन मोटरसाइकिल जली

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा बंदरगाह शहर चटगांव से 40 किमी (25 मील) दूर सीताकुंडू में शनिवार की रात एक कंटेनर में आग लगने से हुई। रविवार की सुबह अग्निशमन सेवा के अधिकारी अभी भी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

05 06 2022 bangladesh depot fire 22774545 94741367 बांग्लादेश : कंटेनर डिपो में लगी भीषण आग, अब तक 37 लोगों की मौत, 450 से अधिक हुए घायल

मिली जानकारी के अनुसार आग इतनी जबर्दस्त है कि इसे बुझाने के दौरान दमकल विभाग के 5 कर्मियों की भी मौत हो गई है। हादसे में 15 दमकल कर्मी घायल हुए हैं। वहीं 2 कर्मी अभी भी लापता हैं।

 

केमिकल्स के कारण लगी है आग !

मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया। अब तक 37 लोगों के शवों को बाहर निकाला जा चुका है। प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन से लगता की आग डिपो में रखे केमिकल्स की वजह से लगी है। पहले एक कंटेनर में आग लगने की सूचना मिली थी। फिर वहां एक धमका हुआ जिससे आग फैल गई। फिलहाल दमकल की 19 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। मौके पर 16 एंबुलेंस भी मौजूद हैं।

fire b 2018013640 बांग्लादेश : कंटेनर डिपो में लगी भीषण आग, अब तक 37 लोगों की मौत, 450 से अधिक हुए घायल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वाले लोगों में से 7 की पहचान हुई है। इनमें मोहम्मद मोनिरुज्जमां (32), मोमिनुल हक (24), मोहिउद्दीन (26), हबीबुर रहमान (26), रबीउल आलम (19), शुमोन (28), और नोयोन (20) शामिल हैं। इस घटना में 450 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कम से कम 350 सीएमसीएच में हैं।

Related posts

ब्रिटेन: पीएम पद छोड़ेंगे कैमरन कहा, जनमत संग्रह में दिल, दिमाग से हिस्सा लिया

bharatkhabar

51वें दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी ने IIT दिल्ली के छात्रों को किया संबोधित, कही ये बड़ी बातें

Trinath Mishra

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन राज्यों में होगी बारिश, लौटेगी वापस ठंड

Sachin Mishra