Uncategorized

एलन मस्क फिर बने दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी, 15.4 लाख करोड़ की नेटवर्थ

124485204 tv075719297 एलन मस्क फिर बने दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी, 15.4 लाख करोड़ की नेटवर्थ

 

टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क ने फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की पोजिशन फिर से हासिल कर ली है।

यह भी पढ़े

विश्व प्रसिद्ध लाडली जी मंदिर में किया गया लड्डू मार होली का आयोजन, लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

 

टेस्ला के शेयर 5.5% बढ़कर 207.63 डॉलर पर पहुंच गए है जिस कारण मस्क की नेटवर्थ बढ़ी है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार मस्क की कुल नेटवर्थ 187.1 बिलियन डॉलर (करीब 15.4 लाख करोड़ रुपए) हो गई है।

124485204 tv075719297 एलन मस्क फिर बने दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी, 15.4 लाख करोड़ की नेटवर्थ

दुनिया के सबसे बड़े फैशन ग्रुप लुई वितॉ मोएट हेनेसी (LVMH) के CEO बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 185.3 बिलियन डॉलर (करीब 15.32 लाख करोड़ रुपए) है। अरनॉल्ट ने मस्क को दिसंबर के मिड में नंबर 1 की पोजिशन से हटाया था। तब से वो टॉप पर बने हुए थे। अरनॉल्ट को मॉडर्न लग्जरी फैशन इंडस्ट्री का गॉडफादर माना जाता है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ही इकलौते भारतीय हैं जो बिलेनियर्स की टॉप टेन लिस्ट में शामिल हैं। अंबानी अमीरों की लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं।

Related posts

प्रजापति समाज की सबने की अनदेखी, कांग्रेस देगी साथ: अजय लल्लू

Aditya Mishra

यूरोपियन एक्वेटिक्स चैम्पियनशिप-2020 की मेजबानी करेगा बुडापेस्ट

bharatkhabar

‘ऐ आजम आने दे 23 तारीख… उसके बाद तूं अफसरों के जूते साफ करता मिलेगा’: सुनील भराला

bharatkhabar