featured बिहार

Bihar Budget 2023: यहां जानिए बजट की बड़ी बातें

28 02 2023 bihar budget 2023 live 1 23343036 152834718 Bihar Budget 2023: यहां जानिए बजट की बड़ी बातें

बिहार विधानसभा में आज वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी बजट पेश कर रहे हैं।

यह भी पढ़े

एलन मस्क फिर बने दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी, 15.4 लाख करोड़ की नेटवर्थ

 

आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य सरकार ने युवाओं और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है। युवाओं के लिए बंपर नौकरी का एलान किया गया है। महिलाओं के लिए भी सरकार ने कई अहम घोषणाएं की हैं।

 

28 02 2023 bihar budget 2023 live 1 23343036 152834718 Bihar Budget 2023: यहां जानिए बजट की बड़ी बातें

इस बजट का आकार 2022-23 में 237651.19 करोड़ रुपये के विरुद्ध इस वर्ष 261885.4 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में वार्षिक स्कीम का कुल बजट अनुमान लगभग 1 लाख करोड़ रुपये हैं। स्थापना प्रतिबद्ध व्यय का बजट अनुमान भी लगभग एक लाख 61 हजार करोड़ रुपये है- विजय चौधरी।

शहरी क्षेत्रों में विभिन्न स्तर के आयोजन के लिए बहु उद्देश्यीय नगर भवन के रुप में सभी नगर निकायों में सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराए जाने की योजना है। बस स्टैंड बनाने की भी योजना है। व्यक्तिगत शौचालय से लेकर क्लस्टर शौचालय, शहरी गरीबों के बहुमंजिला मकान, सभी शहरों और महत्वपूर्ण नदी घाटों पर शव दाह गृह मोक्षधाम का निर्माण कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य में एथेनॉल नीति बन गई है। राज्य में 17 एथेनॉल इकाइयां निर्माणाधीन है। बरौनी में 550 सौ करोड़ रुपए के निवेश से पूर्वी भारत के सबसे बड़े एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की स्थापना की गई है। मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में खादी मॉल की स्थापना की जा रही है।

Related posts

मुख्य सचिव ने लिया केदारनाथ धाम में विकास कार्यों का जायजा

lucknow bureua

यूपी की महिलाओं ने की हद कोरोना को कोराना मईया बनाकर पूज रहीं..

Mamta Gautam

अखिलेश का चुनावी दांव, 17 जातियों को दिया आरक्षण

kumari ashu