Uncategorized

यूरोपियन एक्वेटिक्स चैम्पियनशिप-2020 की मेजबानी करेगा बुडापेस्ट

बुडापेस्ट। यूरोपियन स्विमिंग लीग (एलईएन) ब्यूरो ने यूरोपियन एक्वेटिक्स चैम्पियनशिप-2020 की मेजबानी के लिए हंगरी की दावेदारी को स्वीकार कर लिया है।

इसका मतलब यह है कि जनवरी, 2020 में बुडापेस्ट यूरोपियन वाटर पोलो चैम्पियनशिप और उसके बाद मई, 2020 में एलईएन यूरोपियन एक्वेटिक्स चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा। इसके अलावा जून, 2020 में अलग से लेक ब्लाटोन में यूरोपियन ओपन वाटर स्विमिंग चैम्पियनशिप का आयोजन भी होगा।

इस समय बुडापेस्ट में मौजूद हंगरी ने शनिवार को एलईएन ब्यूरो के सामने पहले यूरोपियन हाई डाइविंग चैम्पियनशिप के आयोजन के पेशकश भी रखी।

एलईएन ने इसके अलावा यूरोपियन डाइविंग चैम्पियनशिप-2017 की मेजबानी कीव को सौंपी। यह यूक्रेन में आयोजित होने वाला पहला यूरोपियन एक्वेटिक्स टूर्नामेंट होगा।

Related posts

बैगलोर टेस्टः भारत ने चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया को दिया 188 रनों का लक्ष्य

Rahul srivastava

अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी के लिए देशभर में चल रही छापेमारी, लखनऊ पुलिस ने किया 8 टीमों का गठन

Rahul

श्री बदरीनाथ धाम में माता मूर्ति उत्सव संपन्न

Mamta Gautam