featured दुनिया

अल-शबाब संदिग्धों ने केन्या में जलाए 8 ट्रक

Screenshot 2022 01 24 103256 1 अल-शबाब संदिग्धों ने केन्या में जलाए 8 ट्रक

केन्या के कांउटी लामू हिंदी टाउन से करीब 29 किलोमीटर दूर अल-शबाब संदिग्ध आतंकवादियों ने 8 वाहनों और उपकरणों में आग लगा दी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांउटी लामू आयुक्त, इरुं गु मचरिया ने रविवार को बयान जारी करते हुए कहा है कि अल-शबाब संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा जलाए गए ट्रक चाइनीस कम्युनिकेशन कंस्ट्रक्शन कंपनी से संबंधित वाहनों का एक बहुत बड़ा हिस्सा था। जो मौजूदा वक्त में लामू पोर्ट साउथ सूडान इथियोपिया ट्रांसपोर्ट (एलएपीएसएसईटी) कॉरिडोर प्रोजेक्ट एक्सेस रोड के निर्माण के लिए उपयोग हो रहा था।

हालांकि जानकारी के मुताबिक इस घटना के दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। 

वहीं क्षेत्रीय मोबाइल नेटवर्क में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे जमीनी स्तर पर पुलिस अधिकारियों को संवाद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अधिकारियों की ओर से हमलावर को ढूंढने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Related posts

Himachal by election result: कांग्रेस का क्लीन स्वीप, चारों सीटों पर दर्ज की जीत, बीजेपी की जमानत जब्त

Saurabh

अनुच्छेद से हुई छेड़छाड़ तो कश्मीर में तिरंगे का नहीं होगा सम्मान: महबूबा मुफ्ती

Rani Naqvi

Delhi Liquor Policy Case: 14 जुलाई को मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट,

Rahul