featured देश

लाखों के करेंसी के साथ भाजपा नेता सहित 7 गिरफ्तार

Black money 2 लाखों के करेंसी के साथ भाजपा नेता सहित 7 गिरफ्तार

कोलकता। नोटबंदी के बाद से लगातार ऐसा माना जाता रहा है कि सबसे ज्यादा कालाधन राजनीतिक पार्टियों और नेताओं के पास होगा। यह अनुमान अब तक सही साबित भी हुआ है, अब तक सत्तारुढ़ पार्टी भाजपा के नेता इस चंगुल में फंसते रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालांकि इस पर कड़े रुख लेते हुए कहा था कि सभी भाजपा के नेताओं को 8 नवंबर से 30 दिसंबर तक के बैंकों के सारे लेन देन की सूची को पार्टी अध्यक्ष को सौंपनी होगी। प्राप्त हो रही खबरों के मुताबिक एक और भाजपा के नेता के पास से लाखों का कालाधन बरामद किया गया है।black-money
ताजा खबरों के मुताबिक कोलकता पुलिस की स्पेशल टीम ने भाजपा नेता मनीष शर्मा और कुछ अन्य लोगों को करीब 30 लाख के नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि जब्त किए गए नोटों में काफी नोट नए भी हैं, सूत्र बताते है कि नेता की पहचान कोयला माफिया के तौर पर हुई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि आरोपी के पास से सात फायर आर्म, 89 राउंड गोली, और 30 लाख से अधिक की करेंसी बरामद की गई है। बताया जाता है भाजपा के नेता मनीष शर्मा के साथ कुछ और लोग सफर कर रहे थे जिनके पास से सामान बरामद किए गए हैं, आपको बता दें कि बेजेपी नेता के पास से 10 लाख की नगदी बरामद की गई है। गौरतलब है कि बेजीपी के गिरफ्तार नेता कोयला माफिया के आरोपी भी रहे हैं।

Related posts

Agneepath Scheme Protest: बिहार के कैमूर में छात्रों ने ट्रेन में लगाई आग, गुरुग्राम-जयपुर हाईवे को किया जाम

Rahul

दुष्कर्म मामले में डीडीए के पूर्व निदेशक धर्मवीर रावल की हुई गिरफ्तारी

rituraj

किसान आंदोलन: ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस, भड़काऊ ट्वीट करने के आरोप

Aman Sharma