featured Sputnik News - Hindi-Russia दुनिया देश भारत खबर विशेष

भारत-चीन सीमा विवाद का बातचीत से निकलेगा हल, दूसरे पक्ष से बात करना रखेंगे जारी – जनरल मनोज पांडे

General Manoj Pande 16513954643x2 1 भारत-चीन सीमा विवाद का बातचीत से निकलेगा हल, दूसरे पक्ष से बात करना रखेंगे जारी - जनरल मनोज पांडे

 

भारतीय थल सेना की कमान अब जनरल मनोज पांडे ने संभाल ली है । पद संभालने के बाद जनरल मनोज पांडे ने देश की सुरक्षा से संबंधित चुनौतियों पर बातचीत की।

 

यह भी पढ़े

देश में लगातार गहराता जा रहा है बिजली का संकट, सप्लाई में हो रही भारी कमी

भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर उन्होंने कहा, ‘भारत और चीन के बीच बातचीत की प्रक्रिया जारी है । हमें विश्वास है कि यह आगे का रास्ता है। हमें विश्वास है कि जैसे-जैसे हम दूसरे पक्ष से बात करना जारी रखेंगे, हम चल रहे मुद्दों का समाधान खोज लेंगे।’

General Manoj Pande 16513954643x2 1 भारत-चीन सीमा विवाद का बातचीत से निकलेगा हल, दूसरे पक्ष से बात करना रखेंगे जारी - जनरल मनोज पांडे

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हम ‘अपनी तैयारियों के स्तर के संदर्भ में, हमने उन क्षेत्रों में अतिरिक्त उपकरणों और सैनिकों को तैनात किया है, साथ ही साथ बुनियादी ढांचा भी विकसित किया है। हमारा ध्यान बुनियादी ढांचे के विकास पर भी रहा है। ताकि रसद और संचालन आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। अंत में, हमारा उद्देश्य वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव को कम करना है और यथास्थिति बहाल करना है।’

china country भारत-चीन सीमा विवाद का बातचीत से निकलेगा हल, दूसरे पक्ष से बात करना रखेंगे जारी - जनरल मनोज पांडे

सेनाध्यक्ष ने कहा कि एलएसी पर स्थिति सामान्य है। यथास्थिति को बलपूर्वक बदलने के लिए हमारे विरोधी द्वारा एकतरफा और उत्तेजक कार्रवाई हुई। मुझे लगता है कि इसका पर्याप्त रूप से जवाब दिया गया है। हमारे सैनिक महत्वपूर्ण और रणनीतिक स्थानों पर अपना कब्जा बनाए हुए हैं। हम बहुत स्पष्ट हैं कि यथास्थिति में किसी भी बदलाव और भारतीय क्षेत्र में किसी भी घुसपैठ की अनुमति नहीं देंगे । जहां तक ​​पाकिस्तान के साथ स्थिति का संबंध है, दोनों देशों के डीजीएमओ साल भर पहले एक समझौते पर पहुंचे, जिससे हमें नियंत्रण रेखा के दोनों ओर रहने वाले नागरिक आबादी की स्थिति में सुधार करने में मदद मिली है।

 

india china भारत-चीन सीमा विवाद का बातचीत से निकलेगा हल, दूसरे पक्ष से बात करना रखेंगे जारी - जनरल मनोज पांडे

 

वहीं रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के संबंध में जनरल मनोज पांडे ने कहा, इस संघर्ष ने यह सामने ला दिया है कि पारंपरिक युद्ध अब भी प्रासंगिक हैं और आगे भी रहेंगे। हमें पारंपरिक युद्ध लड़ने के लिए अपनी क्षमता विकास पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखना होगा। हमें अपनी स्वदेशी हथियार प्रणालियों और उपकरणों पर भरोसा करने और उस क्षमता को विकसित करने की आवश्यकता है। उस हद तक, हम आत्मनिर्भरता और मेक इन इंडिया पहल के साथ सेनाओं को जोड़ रहे हैं।

Ukraine Russia War भारत-चीन सीमा विवाद का बातचीत से निकलेगा हल, दूसरे पक्ष से बात करना रखेंगे जारी - जनरल मनोज पांडे

जनरल मनोज पांडे 29वें सेना प्रमुख और कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी हैं, जिन्हें यह अवसर मिला है। जनरल मनोज पांडे को चीन से लगी भारतीय सीमाओं पर काम करने का अनुभव है। वह इंडियन आर्मी की ईस्टर्न कमांड में कमांडर और ब्रिगेडियर के तौर पर भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह लद्दाख एरिया के माउंटेन डिवीजन में इंजीनियर ब्रिगेड के ब्रिगेडियर भी रह चुके हैं।

Related posts

भारत में तेजी से फैल रहा नया स्ट्रेन! सरकार ने ब्रिटेन की उड़ाने की आवाजाही पर बढ़ाई रोक

Shagun Kochhar

मोक्षदा एकादशीः आज के दिन व्रत रखने से मिलता है मोक्ष, जानें कैसे करें पूजा-पाठ

mahesh yadav

नोटबंदी का दिखा असर, आतंकवाद और नक्सलियों को लगा करारा झटका

Rahul srivastava