उत्तराखंड

अल्मोड़ा: दुनिया के सबसे बड़ा श्रीयंत्र, भव्य पाठ पूजा का होने जा रहा आयोजन

Screenshot 1637 अल्मोड़ा: दुनिया के सबसे बड़ा श्रीयंत्र, भव्य पाठ पूजा का होने जा रहा आयोजन

Nirmal अल्मोड़ा: दुनिया के सबसे बड़ा श्रीयंत्र, भव्य पाठ पूजा का होने जा रहा आयोजन  निर्मल उप्रेती, संवाददाता

दुनिया के सबसे बड़े श्रीयंत्र के लिए प्रसिद्ध अल्मोड़ा के डोल आश्रम में आगामी मंगलवार यानी अक्षय तृतीय से भव्य पूजा पाठ अनुष्ठान का आयोजन होने जा रहा है।

यह भी पढ़े

 

भारत-चीन सीमा विवाद का बातचीत से निकलेगा हल, दूसरे पक्ष से बात करना रखेंगे जारी – जनरल मनोज पांडे

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए काशी, मथुरा समेत देश के नामचीन सिद्धपीठों के साधु संत और प्रकांड विद्वान इसमें हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम आगामी 16 मई तक चलेंगे।

Screenshot 1636 अल्मोड़ा: दुनिया के सबसे बड़ा श्रीयंत्र, भव्य पाठ पूजा का होने जा रहा आयोजन

डोल आश्रम के संस्थापक कल्याणी महाराज ने बताया कि अक्षय तृतीय से पूर्णिमा तक मां राज राजेश्वरी की विशेष पूजा व अभिषेक का आयोजन किया जाएगा। जिसको काशी के प्रकांड विद्वान करेंगे। इसके अलावा आगामी 13 मई से 16 मई तक यहाँ कुमाऊं की संस्कृति से लबरेज विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

Screenshot 1638 अल्मोड़ा: दुनिया के सबसे बड़ा श्रीयंत्र, भव्य पाठ पूजा का होने जा रहा आयोजन

आपको बता दें कि अल्मोडा से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम् न्यास यानि डोल आश्रम स्थित है। यहाँ की विशेषता यह है कि यहां 126 फीट ऊचे मंदिर में दुनिया का सबसे बड़ा व पहला अष्टधातु से बना डेढ टन के श्रीयंत्र स्थापित है।

Screenshot 1637 अल्मोड़ा: दुनिया के सबसे बड़ा श्रीयंत्र, भव्य पाठ पूजा का होने जा रहा आयोजन

अब तक दुनिया में एक टन का श्रीयंत्र मध्य प्रदेश के अमर कंटक में स्थापित है। लेकिन 2018 में डोल आश्रम में डेढ़ टन का अष्टधातु के श्रीयंत्र की स्थापना की गई। जिसके बाद इस आश्रम को दुनिया के सबसे बड़े श्रीयंत्र वाला आश्रम माना जाता है।

Screenshot 1639 अल्मोड़ा: दुनिया के सबसे बड़ा श्रीयंत्र, भव्य पाठ पूजा का होने जा रहा आयोजन

Related posts

सीएम रावत से मुख्यमंत्री आवास में फिल्म निर्देशक नारायण सिंह ने मुलाकात की

Rani Naqvi

अल्मोड़ा में सादगी से मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस

Neetu Rajbhar

उत्तराखंड: हरिद्वार में 450 वृद्ध दिव्यांगों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वितरित किए सहायक उपकरण

rituraj