featured दुनिया हेल्थ

कोरोना वायरस की मार, कराह रहा चीन, बेकार निकल रही VACCINE, गुस्‍साए लोग कर रहे प्रदर्शन

corona virus istock 1002462 1624879530 कोरोना वायरस की मार, कराह रहा चीन, बेकार निकल रही VACCINE, गुस्‍साए लोग कर रहे प्रदर्शन

वुहान में महामारी की शुरुआत के बाद चीन में पिछले 2 साल से लोग कोरोना वायरस की मार से बेहाल हैं और उन्‍हें इससे निजात मिलने की कोई उम्‍मीद नहीं दिख रही है।

यह भी पढ़े

IMRAN को बड़ा झटका, उन्हें अकेला छोड़, 50 पाकिस्‍तानी मंत्री ‘लापता’

 

चीन ने कोरोना वायरस को मात देने के लिए दुनिया में सबसे सख्‍त कही जाने वाली जीरो कोविड नीति को लागू कर रखा है।

कोरोना का टीका हो गया फेल

इसके अलावा चीन ने सीमा पर कड़े प्रत‍िबंध लगा रखे हैं। डिजिटल ट्रैकिंग कर रही है और बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की है। इससे दुनिया जब इस महामारी की चपेट में थी, तब चीन बचा हुआ था लेकिन ताजा प्रकोप को वह कंट्रोल करने में खुद को असमर्थ पा रहा है। देश के करोड़ों लोग लॉकडाउन में हैं। हालत यह है कि अरबों लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाने का दावा करने वाले चीन का यह टीका भी फेल साबित हो रहा है। यही वजह है कि चीन की जनता अब ऑनलाइन अपना गुस्‍सा निकाल रही है।

मेगा

जीरो कोविड नीति का हो रहा विरोध

यही नहीं चीन की जीरो कोविड नीति पर भी पहली बार बड़े पैमाने पर सवाल उठ रहे हैं। चीन के टेक हब कहे जाने वाले शेनझेन शहर में लोगों ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया। ये लोग शहर में लंबे समय से लगे लॉकडाउन का विरोध कर रहे थे।

सब खोल दो, लॉकडाउन को हटाओ

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आप ऐसा नहीं कर सकते हैं। हमें खाने की जरूरत है और किराया भी देना है।’ एक अन्‍य प्रदर्शनकारी के वायरल वीडियो में वह कहते नजर आ रहा है, ‘सब खोल दो। पिछले दो साल में चीन में इस तरह के प्रदर्शन को अपने आप में दुर्लभ घटना के रूप में देखा जा रहा है।

दुनियाभर में कोरोना मामले बढ़कर 47 करोड़ के पार

इस बीच दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 47.86 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अबतक कुल 61.1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10.86 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ हैं। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए। शनिवार की सुबह नए अपडेट में बताया गया है कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 478,619,889, 6,113,687 और 10,860,311,810 हो गई है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 79,936,775 और 976,499 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

भारत कोरोना वायरस से दूसरा सबसे प्रभावित देश

कोरोना के 43,016,372 मामलों के साथ भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है। सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार, 1 करोड़ से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (29,809,769) फ्रांस (24,967,222), यूके (20,848,912), जर्मनी (19,406,901), रूस (17,458,275), तुर्की (14,775,634), इटली (14,229,495), दक्षिण कोरिया (11,497,711) और स्पेन (11,451,676)हैं। जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें ब्राजील (658,855), भारत (516,755), रूस (359,307), मैक्सिको (322,432), पेरू (212,022), यूके (165,046), इटली (158,582), इंडोनेशिया (154,343), फ्रांस (142,597), ईरान (139,865), कोलंबिया (139,544), अर्जेटीना (127,846), जर्मनी (127,498), पोलैंड (114,736), यूके्रन (112,459) और स्पेन (102,392) शामिल हैं।

Related posts

भारत में लगे गोहत्या पर पूरी तरह से बैनः अजमेर दरगाह के दीवान

Rahul srivastava

Rahul Gandhi: आज सुबह अचानक आजादपुर मंडी पहुंचे राहुल गांधी, सब्जी वालों से की मुलाकात

Rahul

शिक्षा को लेकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का खुलासा

piyush shukla