featured यूपी राज्य

राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का बयान, कहा- मेरठ को विकास की शिखर तक पहुंचाने का करेंगे काम

Screenshot 2022 03 26 142633 राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का बयान, कहा- मेरठ को विकास की शिखर तक पहुंचाने का करेंगे काम

शिवनंदन सिंह संवाददाता लखनऊ राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का बयान, कहा- मेरठ को विकास की शिखर तक पहुंचाने का करेंगे कामशिवनंदन सिंह, संवाददाता, लखनऊ

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रदर्शन को लेकर भाजपा संगठन काफी चिंतित था। लेकिन यहां भी भाजपा ने बेहतर प्रदर्शन किया। लिहाजा कुल 403 विधानसभा सीट में से भाजपा गठबंधन ने 273 सीटों पर जीत हासिल की।

ऐसे में भाजपा की ओर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधित्व के तौर पर दो विधायकों दिनेश खटीक और सोमेंद्र तोमर को राज्यमंत्री बनाया गया है। 

Screenshot 2022 03 26 143336 राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का बयान, कहा- मेरठ को विकास की शिखर तक पहुंचाने का करेंगे काम

राज्यमंत्री बने दिनेश खटीक ने भारत खबर के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया। सोमेंद्र तोमर ने कहा कि मैं सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करना चाहता हूं। जिन्होंने अपने सानिध्य में मुझे इस काबिल समझा। और मुझे केंद्र मंत्री बनाया है। मेरा प्रयास है कि मैं मेरठ की देव तुल्य जनता और कार्यकर्ताओं के लिए कार्य करो। उन्होंने आगे कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजधानी के रूप में मेरठ को जाना जाता है। लगातार हम मेरठ की पुरानी पहचान को वापस लाने और मेरठ को विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। डबल इंजन सरकार को लेकर राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार 7 सालों से और राज्य की योगी सरकार बीते 5 सालों से जनता के लिए लगातार काम कर रही है मेरठ की बात की जाए तो बीते 5 सालों में जमीन आसमान का फर्क आया है। जातिवाद परिवारवाद के प्रश्नों पर राज्य मंत्री ने कहा भाजपा में ना तो जातिवाद है और ना ही परिवारवाद यहां केवल एक ही वाद है वह भी राष्ट्रीय वाद।

Related posts

कोरोना में ‘बाबा’ बना पाक विदेश मंत्री , महिलाओं को गंजा करके वसूल रहा खूब पैसा..

Mamta Gautam

गाना बदलने की मांग पर डीजे ने मारी दोस्त का बर्थडे मनाने आए युवक को गोली

Rani Naqvi

पीएम ने किया तेल रिफाइनरी का शुभारंभ, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

Breaking News