featured दुनिया

अजब -गजब : आज तक नहीं मिला यह इंसान, जुर्म करने के बाद आसमान में हो गया गायब

kupar अजब -गजब : आज तक नहीं मिला यह इंसान, जुर्म करने के बाद आसमान में हो गया गायब

 

डैन कूपर ये नाम अपने कभी ना कभी कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा । क्योंकि इस इंसान की तलाश अभी तक की जा रही है ।

यह भी पढ़े

Sports News: वर्ल्ड कप के वार्म अप मैच में भारत की 36 रन से हार

 

आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसे पढ़ने के बाद आपको लगेगा की हम कोई फिल्म की स्टोरी सुन रहे हैं । लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं यह पूरी तरह से सच्ची घटना है ।

यहां जाने पूरा मामला

यह बात साल 1971 की है। जब एक शख्स सूट-बूट पहनकर अपने हाथ में एक काले रंग का बैग लेकर अमेरिका के एयरपोर्ट पर पहुंचा। इस शख्स का नाम डैन कूपर बताया गया था, उसे डीबी कूपर के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन ये उसका असली नाम था ही नहीं। उसने काउंटर पर जाकर सीएटल जाने वाली फ्लाइट बोइंग-727 विमान का टिकट लिया। इसके बाद वो प्लेन में गया और सबसे पीछे वाली सीट पर बैठ गया क्योंकि उसे यही सीट मिली थी। लेकिन हैरान करने वाली बात ये थी कि बाकी यात्रियों की तरह उसने बैग को ऊपर नहीं रखा और अपने पास ही रखकर बैठा।

kupar अजब -गजब : आज तक नहीं मिला यह इंसान, जुर्म करने के बाद आसमान में हो गया गायब

विमान ने जैसे ही एयरपोर्ट से उड़ान भरी, वैसे ही कूपर ने फ्लाइट अटेंडेंट को एक कागज का टुकड़ा दिया। कहा जाता है कि तब अटेंडेंट को लगा कि वह कोई बिजनेसमैन है और उसे अपना नंबर दे रहा है। हालांकि अटेंडेंट ने उस कागज को ले लिया, लेकिन उसे पढ़ते ही वो सन्न रह गई क्योंकि इस कागज पर लिखा था ‘मेरे पास बम है’। कूपर ने फ्लाइट अटेंडेंट को अपना बैग खोलकर भी दिखाया, जिसमें सचमुच में एक बम था। इसके बाद कूपर ने उसे अपनी सारी शर्तें बताई और कहा कि विमान को नजदीकी एयरपोर्ट पर लैंड कराया जाए और उसमें फिर से ईंधन भरा जाए। इसके साथ ही उसने दो लाख डॉलर यानि करीब एक करोड़ 36 लाख रुपये और चार पैराशूट की भी मांग की।

plane अजब -गजब : आज तक नहीं मिला यह इंसान, जुर्म करने के बाद आसमान में हो गया गायब

इसके बाद ये बात पायलट को बताई गई और उन्होंने विमान हाइजैक और कूपर की मांगों के बारे में सिएटल के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी। ये सुनते ही वहा हड़कंप मच गया । जिसके बाद पुलिस और एफबीआई हरकत में आई। वहीं सरकार ने विमान में मौजूद लोगों की सुरक्षा को प्रथम रखते हुए कूपर की सारी मांगे मान ली। लेकिन एफबीआई ने कूपर को दिए जाने वाले पैसों के नोटों के नंबर नोट कर लिए ताकि कूपर को पकड़ा जा सके। इसके बाद कूपर का असली मिशन शूरू हुआ। उसने पायलट को कहा कि विमान को मैक्सिको ले चलो। दूसरी तरफ अमेरिकी एयरफोर्स ने अपने दो विमान उस विमान के पीछे लगा दिए। ताकि कूपर को पकड़ा जा सके।

Indian government extended ban on UK flight अजब -गजब : आज तक नहीं मिला यह इंसान, जुर्म करने के बाद आसमान में हो गया गायब

वहीं इसके बाद कूपर ने सभी पायलट को रूम में जाने को कहा और सब को हिदायत दी कि दरवाजा अंदर से बंद रखे। वहीं जब थोड़ी देर बाद पायरल को विमान में हवा का फर्क महसूस हुआ, तो उन्होंने बाहर जाकर देखा। सामने नजारा ये था कि विमान का दरवाजा खुला था। पायलट ने तुरंत दरवाजा बंद किया और कूपर को विमान में ढूंढा, लेकिन वो नहीं मिला। वहीं जब विमान एयरपोर्ट पर उतरा तो विमान को चारों तरफ से घेर लिया गया, ताकि कूपर को पकड़ा जा सके। लेकिन वो आज तक नहीं मिला क्योंकिं वो तो पहले ही आसमान से कूद चूका था।

Related posts

सुषमा ने एक साथ पाकिस्तान, चीन और अमेरिका पर साधा निशाना

Srishti vishwakarma

तेज रफ्तारः हादसे में 15 लोगों ने दुनिया से कहा अलविदा, पीएम मोदी ने किया जताया दुख

Aman Sharma

बस्‍ती: कैली अस्पताल की बंद पड़ी लिफ्ट में मिला नर कंकाल, मचा हड़कंप

Shailendra Singh