Mobile साइन्स-टेक्नोलॉजी

Instagram New Feature: इंस्टाग्राम पर अब आपकी पोस्ट पर कोई नहीं कर सकेगा गंदे कमेंट, आपके हाथ में होगा कंट्रोल

Instagram Threads

Instagram Features : अगर आप फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर ज्यादा सक्रिय हैं और कई बार पोस्ट पर आए गलत कमेंट से परेशान हो जाते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की है। दरअसल, जल्द ही आपकी यह दिक्कत दूर हो जाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जिससे आप किसी भी कमेंट को कंट्रोल कर सकेंगे। इस फीचर पर टेस्टिंग चल रही है। जल्द ही इसे रिलीज कर दिया जाएगा।

ये है पूरा फीचर
रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी इंस्टाग्राम की एक टीम पिछले कुछ दिनों से इस फीचर पर काम कर रही है। इसके तहत यूजर्स को कमेंट कंट्रोल सेक्शन में ये फीचर मिलेगा। कमेंट कंट्रोल सेक्शन में जाने पर आपको Hide Offensive Comment का विकल्प नजर आएगा।

आपको इस पर क्लिक करना होगा। इसे क्लिक करते ही आप उस कमेंट को हाइड कर सकेंगे जो आपत्तिजनक है और आप अपनी पोस्ट के साथ नहीं रखना चाहते हैं। इसी पेज पर आपको एक और फीचर मिलता है, जिसमें आपके पास यह विकल्प होता है कि आपके पोस्ट पर कौन कमेंट कर सकता है। हालांकि यह फीचर नया नहीं है।

कई और फीचर पर चल रहा है काम
इसके अलावा इंस्टाग्राम कई और नए फीचर पर काम कर रही है, जिससे इस ऐप को यूज करना और मजेदार हो जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी नए चैट थीम पर भी काम कर रही है।

Related posts

NASA ने रचा इतिहास, धरती को बचाने का टेस्ट सफल, एस्टेरॉयड से टकराया नासा का स्पेसक्राफ्ट, देखें VIDEO

Rahul

PUBG गेम की वापसी से स्मार्टफोनों में फिर से होगी धायं-धायं, कंपनी ने भारत के लिए बताया खास

Trinath Mishra

350 तहसीलों में 1000 कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती करने की तैयारी में योगी सरकार

sushil kumar