featured यूपी साइन्स-टेक्नोलॉजी

350 तहसीलों में 1000 कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती करने की तैयारी में योगी सरकार

350 तहसीलों में 1000 कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती करने की तैयारी में योगी सरकार

उत्तर प्रदेश में रोजगार को धीरे धीरे एक अहम मुद्दा माना जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। नौकरी की तलाश कर रहे उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए यह बड़ी खबर है। सरकार जल्द ही 1000 कंप्यूटर ऑपरेटर्स की भर्ती करने की तैयारी में है। इन सभी ऑपरेटर्स को राज्य की 350 तहसीलों में नियुक्त किए जाने की योजना है।

सरकार ने दिए भर्ती के संकेत
प्रशासन ने इस भर्ती प्रक्रिया की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। सरकार ने राजस्व परिषद में भर्ती के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। सरकार के अनुसार कैटेगरी-1 और 2 के अंतर्गत आने वाली तहसीलों में अधिकतम 4 कंप्यूटर ऑपरेटर्स की नियुक्ति की जाएगी, वहीं कैटेगरी-3 और 4 की तहसीलों में 2-2 कंप्यूटर ऑपरेटर्स रखे जा सकते हैं। दूसरी कैटेगरी में 200 से 300, तीसरी में 100-200 और चौथी कैटेगरी में 100 से कम खतौनी की नकल निकालने वाली तहसीलें आएंगी।

आउटसोर्सिंग के जरिए होगी नियुक्ति
इस पूरी प्रक्रिया को सही तरीके से संपन्न करवाने के लिए पूरी रणनीति बनाई जा रही है। तहसील कंप्यूटर सेंटर पर कंप्यूटर ऑपरेटर्स की नियुक्ति आउटसोर्सिंग के जरिए होगी। मंडल आयुक्त न्यायालय में कंप्यूटरीकरण के लिए आवश्यकता अनुसार आउटसोर्सिंग पर आधारित तकनीकी जनशक्ति सेवा केंद्र बनाया जाएगा। इसके लिए व्यवस्था स्थानीय स्तर पर ही की जाएगी। सरकार आउटसोर्सिंग पर प्रति तकनीकी के हिसाब से जनशक्ति सेवा क्रय के लिए अधिकतम 25,000 रुपये खर्च करेगी। ऐसे ही व्यवस्था जिलाधिकारी न्यायालय में भी की जाएगी।

तहसीलों में कंप्यूटर सेंटर खुलने के बाद पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाएगी। इसके बाद लोगों के लिए खसरा, खतौनी, जमीन का नक्शा, विरासत निकलवाने जैसे काम आसान हो जाएंगे। साथ ही आय, जाति और निवास जैसे प्रमाण पत्र निकालने के काम में भी काफी तेजी आएगी। उत्तर प्रदेश में भू अभिलेखों के कंप्यूटरीरण का कार्य 2005 में ही शुरू हो गया था। upbhulekh.gov.in की मदद से यह सभी सेवाएं ऑनलाइन ली जा सकती हैं।

Related posts

रेल हादसे के पीड़ितों के लिए 2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान

kumari ashu

भारत में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का दो दिवसीय दौरा खत्म, जाने भारत को इससे क्या मिला

Rani Naqvi

जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राज्यपाल ने किया स्वागत

pratiyush chaubey