featured देश राज्य

जम्मू-कश्मीर: सेना ने घुसपैठ कर रहे तीन आतंकी को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर: सेना ने घुसपैठ कर रहे तीन आतंकी को किया ढेर

नई दिल्ली:  उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में एलओसी पर रविवार को सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया है। इसके साथ ही एक आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दो शव एलओसी पार पड़े हुए देखे गए हैं। सेना की कार्रवाई के बाद दो आतंकी पीओके भागने में कामयाब हो गए। फिलहाल इलाके में आपरेशन जारी है।

 

jammu kashmir atanki जम्मू-कश्मीर: सेना ने घुसपैठ कर रहे तीन आतंकी को किया ढेर

 

 

ये भी पढें:

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केरल में बारिश और बाढ़ से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए ट्वीट किया
केरल बाढ़ पीड़ितो के लिए मसीहा बना बॉलीवुड, फैंस से भी किया मदद का अनुरोध

 

वहीं सेना के मुताबिक, उड़ी सेक्टर के कस्तूरी नार इलाके में रविवार को सेना ने संदिग्ध हलचल देखी। जवानों ने पाया कि पांच आतंकियों का ग्रुप घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। जवानों के ललकारने पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। मोर्चा संभालते हुए जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी, इस दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया गया।

 

एलओसी से घुसपैठ की घटनाओं में तेजी आई है। पिछले कुछ दिनों से लगातार घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं। पीओके में बने लांचिंग पैड पर काफी संख्या में आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं। पाकिस्तानी सेना की ओर से सीजफायर उल्लंघन की आड़ में आतंकियों को घुसपैठ में मदद के लिए कवर फायर भी दिया जा रहा है।

ये भी पढें:

हरसिमरत बादल ने की खाद्य प्रसंस्‍करण कंपनियों से अपील, कहा केरल में बाढ़ पीडि़तों की सहायता करें
केरल में बारिश थमने से लोगों को मिली राहत,बाढ की चपेट में आने से अब तक 370 लोगों की मौत

 

By: Ritu Raj

Related posts

पीएम ने दी मुंबईवासियों को नए एयरपोर्ट की सौगात,एविएशन देगा टूरिज्म को बल

Vijay Shrer

बरेलीः झूठी शान के खातिर पिता ने बेटी और उसके प्रेमी को खिलाया जहर, युवक की मौत

Shailendra Singh

गुजरात सरकार ने इशरत जहां मामले में किया मुख्‍य आरोपी आईपीएस अधिकारी प्रमोशन किया

Rani Naqvi