featured दुनिया देश राज्य

पाकिस्‍तानः नवजोत सिंह सिद्धू का कमर बाजवा से गले मिलने पर भारत में हुआ विरोध

पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख को गले लगाकर फंसे सिद्धू पाकिस्‍तानः नवजोत सिंह सिद्धू का कमर बाजवा से गले मिलने पर भारत में हुआ विरोध

पूर्व क्रिकेटर,पंजाब सरकार के मंत्री और कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्‍तान जाने पर विवादों में घिर गए हैं।आपको बता दें कि प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण में सिद्धू पाकिस्‍तान पहुंचे थे। पाकिस्तान में सिद्धू इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा से गले मिले।

 

पाकिस्‍तानः नवजोत सिंह सिद्धू का कमर बाजवा से गले मिलने पर भारत में हुआ विरोध
पाकिस्‍तानः नवजोत सिंह सिद्धू का कमर बाजवा से गले मिलने पर भारत में हुआ विरोध

अमरिंदर ने कहा हर रोज हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, सिद्धू का वाजवा से गले मिलना ठीक नहीं

मालूम हो कि सिद्धू कगा भारत में जमकर विरोध हो रहा है। जहां एक तरफ बीजेपी ने सिद्धू को घेरा वहीं पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने भी सिद्धू के विरोध में बयान दिया है। कैप्टन ने कहा कि गले मिलना ठीक नहीं है।सिद्धू को ऐसा नहीं करना चाहिए ।अमरिंदर ने कहा हर रोज हमारे जवान शहीद हो रहे हैं।ऐसे में मैं उनके सेना प्रमुख जनरल बाजवा को गले लगाने के खिलाफ हूं। सच यह है कि सिद्धू  समझना चाहिए था कि हर रोज हमारे जवान मारे जा रहे हैं। कुछ महीने पहले मेरी रेजिमेंट के एक मेजर और दो जवान शहीद हुए थे।

पाकिस्तानः नवजोत सिंह सिद्धू ने स्वीकार किया भावी पीएम इमरान खान का न्योता

हर रोज कोई ना जवान शहीद हो रहे है। जिसने बंदूक चलाने का आदेश दिया वे ही इसके दोषी हैं।और आदेश देने वाले जनरल बाजवा हैं। उन्होंने कहा कि अगर सिद्धू यह कहें कि मैं जनरल बाजवा को नहीं जानता,  तो उनकी यूनिफॉर्म पर लिखा था।पाकिस्‍तान सेना प्रमुख के खिलाफ प्‍यार दिखाना गलत है।आपको बता दें कि सिद्धू ने बाजवा को गले लगाने पर सफाई देते हुए कहा कि अगर कोई मेरे पास आए और कहे कि हम एक ही संस्कृति से ताल्‍लुक रखते हैं और हम गुरु नानकदेव के 550वें प्रकाश पर्व पर करतारपुर सीमा को खोलेंगे। तब मैं क्‍या करता..?

आपको मेहमान के रूप में बुलाया जाता है तो जहां बैठने को कहा जाता है आप वहीं पर बैठते हैं-सिद्धू

गौरतलब है कि सिद्धू ने पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर के प्रेसिडेंट के पास बैठने पर बचाव किया कहा आपको मेहमान के रूप में बुलाया जाता है तो जहां बैठने को कहा जाता है आप वहीं पर बैठते हैं।बीजेपी के प्रवक्ता संवित पा्रा ने सिद्धू को एक ट्वाट में  कहा है कि पाकिस्तान नें मौत और  आतंकवाद के अलावा ऐसा क्या दे दिया जो वह पाक का धन्यवाद करते हैं।

सिद्धू ने कहा कि मैं कहीं और बैठा था लेकिन मुझे पीओके के प्रेसिडेंट मसूद खान के पास बैठने को कहा गया था।सिद्धू को बीजेपी और अकाली दल माफी मांगने के लिए कह रहे हैं। पंजाब बीजेपी के अध्‍यक्ष श्‍वेत मलिक ने सिद्धू की पाकिस्‍तान यात्रा को शर्मनाक करार दिया। अध्यक्ष ने कहा कि वह अवरवादी हैं, उन्होंने देश की गरिमा को दांव पर लगाया है।

महेश कुमार य़दुवंशी

Related posts

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने होली के दिन कांग्रेस से इस्तीफा देकर किया  दादी की कर दी मुराद पूरी

Rani Naqvi

बाली, उत्‍तराखंड के बीच एमओयू-पर्यटन एवं संस्‍कृति को बढ़ावा

mohini kushwaha

कार्यवाहक सीएम पुष्कर धामी ने मनाया उत्तराखंड का लोकपर्व ‘फूलदेई’

Neetu Rajbhar