featured देश

Indigo Flight: इंडिगो का विमान अचानक रनवे से फिसला, टला हादसा, सभी यात्री सुरक्षित

301dfb76f65d7df24764010f03254c5e1659065938 original Indigo Flight: इंडिगो का विमान अचानक रनवे से फिसला, टला हादसा, सभी यात्री सुरक्षित

Indigo Flight: एयरलाइन कंपनी इंडिगो का एक विमान अचानक रनवे से फिसलकर किनारे चला गया, जिसके बाद किसी तरह पायलट ने उसे रोका और यात्रियों को उतारा गया।

ये भी पढ़ें :-

असम में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 12 जिहादियों को किया गिरफ्तार

ये फ्लाइट असम के जोरहाट से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली थी, लेकिन टेकऑफ से पहले ही ये घटना हो गई। हालांकि इस घटना में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई और सभी को सुरक्षित उतार लिया गया। यात्रियों को बाद में दूसरी फ्लाइट से भेजा गया।

इंडिगो की तरफ से जारी हुआ बयान
एएआई के अधिकारी ने कहा कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी थी और रात करीब 8:15 बजे उड़ान रद्द कर दी गई। विमान में 98 यात्री सवार थे। सभी यात्री विमान से उतर गए और सुरक्षित हैं। संपर्क किए जाने पर इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि हम फिलहाल जानकारी की जांच कर रहे हैं।

पहले भी सामने आई इंडिगो के विमानों में तकनीकी खराबी की कई खबरें
बता दें कि इससे पहले इंडिगो के विमानों में तकनीकी खराबी की कई खबरें सामने आ चुकी हैं। इसी महीने शारजाह से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में तकनीकी खराबी देखी गई, जिसके बाद पायलट ने विमान को पाकिस्तान के कराची में लैंड कराया।

हालांकि कंपनी की तरफ से दूसरी फ्लाइट वहां भेजी गई और यात्रियों को हैदराबाद पहुंचाया गया। इसके अलावा इंडिगो के ही एक विमान में अचानक धुंआ निकलने लगा, ये घटना तब हुई जब विमान कई हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था। इन सभी मामलों की डीजीसीए जांच कर रहा है।

Related posts

अनंत चतुर्दशी के दिन ऐसे करें भगवान विष्णु की पूजा

Mamta Gautam

Upcoming Web Series And Films In March: जानें मार्च में कौन-कौन सी फिल्मों के साथ बेब सीरीज मचाएंगी धूम

Yashodhara Virodai

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना 5T प्लान पेश

Rani Naqvi