featured देश

असम में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 12 जिहादियों को किया गिरफ्तार

FYy nN6UEAASdLL असम में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 12 जिहादियों को किया गिरफ्तार

असम के दो जिलों से बांग्लादेश स्थित आतंकवादी समूह अंसारुल इस्लाम से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है। इस मामले में 12 जिहादियों को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें :-

MiG 21 Crashes: बाड़मेर में मिग-21 विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलट की मौत, राजनाथ सिंह ने जताया शोक

जिहादियों पर आतंकवादी संगठनों से संबंधों का लगा आरोप
मोरीगांव जिले से सात अन्य लोगों को भी इसी संगठन के लिंकमैन होने के संदेह में पकड़ा गया था। एसपी अमिताभ सिन्हा ने बताया कि 12 संदिग्ध जिहादियों में से 10 को बारपेटा जिले के जानिया इलाके से गिरफ्तार किया गया, जबकि एक को गुवाहाटी से हिरासत में लिया गया।

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद
पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए लोगों के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त हुए हैं। इनके लिंक का पता लगाने के लिए आगे जांच की जा रही है।

मोरीगांव जिला पुलिस प्रमुख अपर्णा नटर्जन ने कहा कि पकड़े गए जिहादियों पर खिलाफ धारा 17/18/18(बी)/19/20 यूए(पी) 1967 अधिनियम के साथ धारा 120(बी)/121/121(ए) के तहत मामला (संख्या 763/22) दर्ज किया गया है। लिंक और नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच और संचालन किया जा रहा है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, इस मामले पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमने असम के बारपेटा और मोरीगांव जिलों में दो जिहादी मॉड्यूल पकड़े हैं और जिहादी मॉड्यूल से जुड़े सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राष्ट्रीय पुलिस एजेंसियों के साथ यह एक समन्वित कार्रवाई थी। हमें इन गिरफ्तारियों से बहुत अधिक जानकारी प्राप्त होगी।”

Related posts

Aaj Ka Rashifal: 14 जून को इन राशियों पर हनुमान जी की कृपा, आइए जानें आज का राशिफल

Rahul

संजय भंडारी ने मानी वाड्रा से बातचीत की बात

bharatkhabar