featured दुनिया

पाकिस्तान घोषित होगा आतंक प्रायोजित देशः याचिका ने बनाए रिकॉर्ड

obama and nawaz पाकिस्तान घोषित होगा आतंक प्रायोजित देशः याचिका ने बनाए रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत का पाकिस्तान को पूरी दुनिया में बेनकाब करने और आतंक प्रयोजक देश साबित करने की पहल रंग ला रही है, एक के बाद एक दुनिया के कई देशों ने माना है कि पाकिस्तान किसी ना किसी रुप से समर्थन कर रहा है।भारत के साथ खड़े होते हुए अमेरिका ने याचिका भी दायर किया था, जिसपर विचार चल रहा है। गौरतलब है कि आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित करने की मांग करने वाली याचिका को 50,000 से अधिक नए हस्ताक्षर मिल जाने से यह अमेरिका में अब तक की सबसे लोकप्रिय याचिका बन गई है।

obama-and-nawaz

सूत्र बताते हैं कि एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘‘हम लोग प्रशासन से पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक देश (एचआर 6069) घोषित करने की अपील करते हैं। याचिका को 6,13,830 हस्ताक्षर मिले जिसे व्हाइट हाउस ने पुरालेख में दर्ज किया, याचिका पर हस्ताक्षरों की संख्या मंगलवार दोपहर तक 51,939 नए हस्ताक्षरों के साथ 6,65,769 पहुंच गई। हालांकि इस बारे में व्हाइट हाउस ने अभी तक कोई बयान नहीं आया है। यह संभव है कि व्हाइट हाउस द्वारा याचिका बंद किए जाने से पहले किए गए इन हस्ताक्षरों को विधिवत सत्यापन के बाद अंतिम संख्या में शामिल किया गया था।

आपको बता दें कि पाकिसतान को आतंक प्रायोजक देश घोषित करने की पहल तब बढ़ी जब पाकिस्तान की तरफ से सीज़फायर का उल्लंघन किया गया था, उरी हमले में भारत के 18 जवान शहीद हुए थे, अमेरिका सहित कई देशों ने भारत का साथ देते हुए कहा था कि हम सब आतंक के खिलाफ है और इसी सिलसिले में अमेरिकी सदन मंे याचिका दायर की गई थी जिसमें पाकिस्तान को आतंक प्रयोजित देश घोषित करने की बात कही गई थी।याचिका ने ओबामा प्रशासन की प्रतिक्रिया हासिल करने के लिए आवश्यक एक लाख की संख्या की सीमा पार की ली है। व्हाइट हाउस की ओर से इस याचिका पर निर्धारित 60 दिनों के समय में आधिकारिक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।

Related posts

जयमाला में दुल्हन की बहनों की डिमांड पूरी नहीं कर सका दूल्हा, बिना शादी के लौटाई बरात

Rani Naqvi

कोर्ट का फैसला, चारा घोटाला मामले में लालू यादव को कल सुनाई जाएगी सजा

Breaking News

रोग प्रतिरोधक क्षमता का पता लगाने वाली किट के लिए आईसीएमआर ने किए हस्तांतरण, जल्द जारी होगी किट

Trinath Mishra