Breaking News featured बिहार राज्य

कोर्ट का फैसला, चारा घोटाला मामले में लालू यादव को कल सुनाई जाएगी सजा

lalu 1496986473 कोर्ट का फैसला, चारा घोटाला मामले में लालू यादव को कल सुनाई जाएगी सजा

रांची। साल 1994 के चर्चित चारा घोटाला मामले में बिहार के पुर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की विशेष अदालत कल यानी की गुरुवार को सजा सुनाएगी। रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद लालू सुबह सवा दस बजे सीबीआई की विशेष अदालत में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह और बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल नाथ देव भी कोर्ट में मौजूद रहे। लालू जैसे ही जेल से कोर्ट जाने के लिए निकले उनके पीछे-पीछे ही गाड़ियों में भरकर आरजेडी के कार्यकर्ता भी कोर्ट पहुंच गए। लालू के साथ ही इस मामले के आरोपी जगदीश शर्मा और डॉक्टर आरके राणा भी सीबीआइ की विशेष अदालत पहुंचे।

वहीं दूसरी तरफ लालू की सजा को लेकर आज सुबह से ही पटना में राबड़ी देवी के आवास पर गहमा-गहमी साफतौर पर देखने को मिली। इसी के साथ बिहार में राजनीति पारा भी अपने चरम पर पहुंच गया है।  सीबीआई के विशेष कोर्ट में लालू को लाने को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है कोतवाली पुलिस के अलावा अन्य जवानों को लगाया गया है पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है। आने-जाने वालों की जांच हो रही है और उनसे पूछा जा रहा है कि कोर्ट में उनका क्या काम है? यहां तक कि सिविल कोर्ट के मुख्य परिसर में आने के लिए बने मुख्य गेट पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है जवान लोगों को आने से रोक रहे हैं। तमाम जांच और सुरक्षा व्यवस्था के बीच भी कोर्ट परिसर में लोगों की भीड़ लगी है सीबीआई के जिस अदालत में लालू को सजा सुनाए जाने के बिंदु पर सुनवाई होनी है। lalu 1496986473 कोर्ट का फैसला, चारा घोटाला मामले में लालू यादव को कल सुनाई जाएगी सजा

वहीं दूसरी तरफ लालू के समर्थक तो कोर्ट में पहुंचे, लेकिन लालू के परिवार का कोई सदस्य अभी तक कोर्ट नहीं पहुंचा है। सजा को लेकर आरजेडी नेताओं का कहना है कि  लालू यादव का पूरा परिवार रांची में है, हम सब एक परिवार हैं और आज लालू जी को बेल मिलने के बाद उन्हें लेकर पटना जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक अगर लालू को सात साल की सजा होती है तो उनके लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी लेकिन अगर सजा तीन साल की होती है तो उनके लिए बेल मिलना आसान हो जाएगा। इसी बीच लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव आज सुबह-सुबह पटना के हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की।आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर हाइकोर्ट जाएंगे, सुप्रीम कोर्ट जाएंगे क्योंकि षड्यंत्र रचकर पार्टी प्रमुख को फंसाया जा रहा है।

गौरतलब है कि लालू समेत 16 लोगों को 23 दिसंबर को रांची की सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख़, 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले में दोषी ठहराया था। पुलिस ने उसी दिन सभी को हिरासत में लेकर रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेज दिया था। इस मामले में आज सजा सुनाई जानी थी, लेकिन कोर्ट ने सजा के लिए कल का दिन मुकर्रर कर दिया।  आपूर्तिकर्ताओं पर सामान की बिना आपूर्ति किए बिल देने और विभाग के अधिकारियों पर बिना जांच किए उसे पास करने का आरोप है। लालू प्रसाद पर गड़बड़ी की जानकारी होने के बाद भी इस पर रोक नहीं लगाने का आरोप है।

 

 

Related posts

मौसम का बदला मिजाज, शीतलहर की चपेट में जम्मू कश्मीर और लद्दाख

Neetu Rajbhar

दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर और पश्चिम भारत के कई इलाके लू की चपेट में, पारा 47.6 डिग्री पहुंचा

Rani Naqvi

लखनऊः अब घर बैठे करें संस्कृत स्पीकिंग कोर्स, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Shailendra Singh