करियर

भारतीय डाक विभाग ने निकाली ड्राइवर के पदों पर 29 वैकेंसी, 15 मार्च तक भेजें आवेदन

अब डाकघर में ही मिलेंगी ये 73 सुविधाएं, नहीं लगाने होंगे ऑफिसों के चक्कर

भारतीय डाक विभाग ने 10वीं पास के लिए जॉब पाने का अच्छा अवसर आया है। ड्राइवर के पदों पर 29 वैकेंसी निकाली गई हैं। इनमें 15 पद अनारक्षित हैं। 3 पद एससी, 8 पद ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 3 पद आरक्षित हैं। ये भर्ती मेल मोटर सर्विस, दिल्ली के लिए निकाली गई है। आवेदन पत्र डाक से भेजना होगा। आवेदन ऑनलाइन मोड से नहीं करना है।

योग्यता
10वीं पास हो। एवं उसके पास लाइट व हेवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस हो।
व्हीकल ठीक करने का थोड़ा ज्ञान हो ताकि छोटी खराबियां वह ठीक कर सकें।
लाइट व हेवी मोटर व्हीकल चलाने का कम से कम तीन वर्ष का अनुभव।

आयु सीमा
18 वर्ष से 27 वर्ष। (एससी व एसटी वर्ग को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी)

वेतनमान
19,900/- 63,200/- रुपये (लेवल-2 7वां वेतनमान सीपीसी)

चयन
ड्राइविंग टेस्ट।

आवेदन करने के लिए दस्तावेज
आवेदन पत्र भरकर उसे निम्न डॉक्टूमेंट्स के साथ भेजना होगा। ये डॉक्यूमेंट सेल्फ अटेस्टेड हों।
आयु प्रमाणपत्र, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, ड्राइविंग अनुभव सर्टिफिकेट।
जाति प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइंसेस, टेक्निकल क्वालिफिकेशन।
पासपोर्ट साइज दो सेल्फ अटेस्टेड फोटो।

इस पते पर भेजे
ये आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट या रजिस्टर पोस्ट से इस पते पर भेजना होगा।
– “The Senior Manager , Mail Motor Service, C-121,Naraina Industrial Area phase-I, Naraina, New Delhi -110028

Related posts

Indian Navy Agniveer Admit Card 2023: अग्निवीर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज, ऐसे करें डाउनलोड

Rahul

NEET UG 2022: आज जारी होगी नीट यूजी 2022 की आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड

Rahul

दिल्ली विश्वविद्यालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने की बढ़ाई तारीख, जल्द करें Apply

Rahul