featured देश

ईडी दफ्तर में नवाब मलिक, 6 घंटे हुई पूछताछ, भाजपा पर भड़के संजय राउत

nawab malik

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मंत्री नवाब मलिक से लगातार 5 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ जारी रखी। वही इसको लेकर सैकड़ों की संख्या में एनसीपी कार्यकर्ताओं ने मुंबई में ईडी कार्यालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वही ईडी की कार्यवाही के दौरान नवाब मलिक के दफ्तर से एक ट्वीट किया गया. इसमें लिखा गया था नहीं डरेंगे नहीं झुकेंगे 2024 के लिए तैयार रहें।

ईडी दफ्तर में क्यों नवाब मलिक

जानकारी के मुताबिक ईडी की कार्यवाही मनी लॉन्ड्रिंग और अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की मामले में की गई है लेकिन इस कार्यवाही के बाद राज्य में सियासी गर्माहट काफी तेज हो गई है।

भाजपा को संजय रावत की खुली चुनौती

वही प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाही को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने खुले तौर पर भाजपा को चुनौती दी है। संजय राउत ने कहा कि नवाब मलिक एक वरिष्ठ नेता है और महाराष्ट्र कैबिनेट मंत्री भी है। ईडी ने नवाब मलिक को उनके घर से इस तरह ले गई है, जो महाराष्ट्र सरकार के लिए एक चुनौती है। हमारी राज्य में आकर एक मंत्री को केंद्रीय एजेंसी ले जाती है। 2024 के बाद आपकी भी ऐसी ही जांच होगी। इस बात को ध्यान रखें।

शरद पवार के निशानी पर भाजपा

वह इस कार्यवाही को लेकर एनसीबी प्रमुख शरद पवार ने भी भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नवाब मलिक को केंद्र सरकार के विरोध में बोलने की सजा मिली है। केंद्र एजेंसी का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जब वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे तो उनके खिलाफ भी ऐसा ही माहौल बनाया गया था। 

राकांपा कार्यकर्ताओं का विरोध

वहीं एनसीपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नवाब मलिक के पोस्टर बैनर और तस्वीर लेकर ईडी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही ईडी के विरोध में नारे लगाते हुए कहा कि “तानाशाही नहीं चलेगी”, “नवाब मलिक हम आपके साथ हैं” के नारे लगाकर जमकर विरोध किया।

देवेंद्र फडणवीस ने लगाए थे नवाब मलिक पर कई गंभीर आरोप 

ज्ञात है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी नवाब मलिक पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड के साथ संबंध होने का आरोप लगाया था। फडणवीस ने कहा था कि नवाब मलिक के परिवार ने अंडरवर्ल्ड के लोगों से जमीन खरीदी है। उन्होंने आगे कहा था कि इस जमीन को दाऊद के लोगों से बेहद सस्ते दाम पर लिया गया है। साथ ही उन्होंने सवाल भी किया कि आखिर क्यों उन्होंने मुंबई ब्लास्ट के आरोपियों से जमीन खरीद-फरोख्त की?

Related posts

28 और 29 जून को अमावस्या, देवी-देवताओं के साथ ही पितरों का पर्व, सूर्यास्त के बाद करें देवी लक्ष्मी और विष्णु जी का अभिषेक

Rahul

Republic Day: सीएम ने आवास पर किया ध्वजारोहण, बोले- आज है गौरव का पल

Aman Sharma

जियो का मुकाबल करने के लिए वोडाफोन और आइडिया ने मिलाया हाथ!

kumari ashu