Breaking News featured देश

भारत ने किया अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण, 700 किलोमीटर मारक क्षमता

agni 1 भारत ने किया अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण, 700 किलोमीटर मारक क्षमता

भुवनेश्वर। भारत ने परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का आडिशा तट के पास से एक सफल परीक्षण किया है। इस मिसाइल की मारक क्षमता 700 किलोमिटर है। रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक इस अत्याधुनिक मिसाइल का परीक्षण ‘डॉ अब्दुल कलाम द्वीप पर एकीकृत परीक्षण रेंज  के पैड 4 पर मोबाइल लॉन्चर से सुबह करीब साढ़े आठ बजे किया गया। ‘डॉ अब्दुल कलाम द्वीप को पहले व्हीलर आईलैंड के नाम से जाना जाता था।उन्होंने इस परीक्षण को ”पूरी तरह सफल करार देते हुए कहा कि परीक्षण के दौरान मिशन के सभी उद्देश्य पूरे हुए।agni 1 भारत ने किया अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण, 700 किलोमीटर मारक क्षमता

मिसाइल के प्रक्षेपण से लेकर उसके पूर्ण सटीकता के साथ अपने लक्षित क्षेत्र में पहुंचने तक परीक्षण के प्रक्षेप पथ पर अत्याधुनिक रडारों, टेलीमेट्री अवलोकन स्टेशनों, इलेक्ट्रो-ऑप्टिक उपकरणों और नौसेना के पोतों से नजर रखी गई। उन्होंने बताया कि यह एक ठोस रॉकेट प्रणोदक प्रणाली निर्देशित मिसाइल है और यह विशेष नेविगेशन प्रणाली से युक्त है। यह प्रणाली सुनिश्चित करती है कि मिसाइल अत्यधिक सटीकता के साथ अपने लक्ष्य पर पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि पहले ही सशस्त्र बलों में शामिल की जा चुकी इस मिसाइल ने मारक दूरी, सटीकता और घातकता के मामले में खुद को साबित किया है।

 

Related posts

विपक्ष पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री योगी, सपा शासन को बताया महाभारत का कलयुगी अवतार, कहा- बसपा, कांग्रेस ने किया आस्था से खिलवाड़

Saurabh

दैनिक राशिफल: जानिए सितारों के अनुसार कैसे करें अपने दिन की शुरुआत

Aditya Mishra

घूस लेने के आरोप में होम्योपैथी परिषद के अध्यक्ष को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

Rahul srivastava