देहरादून। साल 2017 में विधानसभा चुनाव के बाद उत्तराखंड की सत्ता त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संभाली सत्ता संभालने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने करीब 11 महीने के शासन काल में 68 करोड़ रूपये केवल अतिथियों के जलपान और स्नैक्स पर खर्च कर दिए। जानकारी के मुताबिक मांगी गई जानकारी से इन खर्च का खुलासा हुआ है।

बता दें कि हल्द्वानी के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत सिंह गौनियों द्वारा मांगी गई जानकारी के जवाब में उत्तराखंड सरकार ने बताया कि 18 मार्च को शपथ ग्रहण करने के बाद से अब तक 68,59,865 रुपये अतिथियों के स्वागत पर खर्च किए गए हैं। इसके तहत उन्हें जलपान और स्नैक्स परोसा गया। इस सरकारी खर्च पर अब लोग सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री रावत से सवाल पूछ रहे हैं।