उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड सरकार ने अतिथियों पर खर्च किए 68 लाख रुपये

cm rawat

देहरादून। साल 2017 में विधानसभा चुनाव के बाद उत्तराखंड की सत्ता त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संभाली सत्ता संभालने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने करीब 11 महीने के शासन काल में 68 करोड़ रूपये केवल अतिथियों के जलपान और स्नैक्स पर खर्च कर दिए। जानकारी के मुताबिक मांगी गई जानकारी से इन खर्च का खुलासा हुआ है।

cm rawat
cm rawat

बता दें कि हल्द्वानी के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत सिंह गौनियों द्वारा मांगी गई जानकारी के जवाब में उत्तराखंड सरकार ने बताया कि 18 मार्च को शपथ ग्रहण करने के बाद से अब तक 68,59,865 रुपये अतिथियों के स्वागत पर खर्च किए गए हैं। इसके तहत उन्हें जलपान और स्नैक्स परोसा गया। इस सरकारी खर्च पर अब लोग सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री रावत से सवाल पूछ रहे हैं।

Related posts

RLSP प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश पर हमला, कहा- नीतीश अपना DNA बताएं

mahesh yadav

ओडिशा में करंट लगने सात हाथियों की मौत,मौके पर पहुंचे वरिष्ठ वनाधिकारी

mahesh yadav

शरद यादव करेंगे ऑटो रिक्शा की सवारी, गुजरात चुनाव में अजमाएंगे किस्मत

Breaking News