featured देश

केरल में मिला जीका वायरस का पहला केस, मचा हड़कंप 

26 07 2019 mosquito bites 19433878 केरल में मिला जीका वायरस का पहला केस, मचा हड़कंप 
एक तरफ जहां कोरोना के कहर अभी कम ही नहीं हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ एक ओर नए वायरस ने चिंता बढ़ा दी है।
केरल में मिला जीका वायरस संक्रमण का पहला मामला 
केरल में जीका वायरस संक्रमण का मामला मिलने पर हड़कंप मच गया है। तिरुवनंतपुरम के पास प्रसाल्ला की रहने वाली 24 वर्षीय गर्भवती महिला में इस वायरस की पुष्टि हुई है। मामला सामने आने के बाद पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी  को जांच के लिए भेजे गए 19 सैंपल्स में से 13 में जीका वायरस संक्रमण मिला है । ये सभी सैंपल्स तिरुवनंतपुरम से भेजे गए थे। जीका से संक्रमित होने वाली महिला की हालत स्थिर है और उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
जानलेवा नहीं है यह वायरस 
डॉक्टरों की माने तो यह वायरस जानलेवा नहीं है। इसलिए इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। महिला को बुखार, सिरदर्द और शरीर पर स्पॉट पड़ने के बाद भर्ती करवाया गया था। डॉक्टरों ने कहा कि सभी तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं। वहीं जिन 19 लोगों के सैंपल एनआईवी भेजे गए थे उन सभी में इसी तरह के लक्षण देखे गए हैं। वायरस के लक्षण डेंगू और चिकनगुनिया के जैसे ही हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक ये वायरस जानलेवा नहीं है, इसलिए बहुत ज्यादा घबराना नहीं चाहिए।
पाया जा सकता है संक्रमण पर काबू
 स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक संक्रमित व्यक्ति अगर पूरी तरह आराम करता है तो इस संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है। जीका वायरस के लिए फिलहाल कोई एंटी फंगल दवा या वैक्सीन नहीं है। इस वायरस से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है कि दिन के समय मच्छरों के काटने से बचा जाए। कहा जा रहा है कि ये वायरस गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक है।  क्योंकि इससे भ्रूण को वायरस मिल सकता है, जिससे होने वाले बच्चे में किसी तरह की विकृति पैदा होने की आशंका बढ़ जाती है।
क्या हैं जीका वायरस के लक्षण
इस वायरस के लक्षण डेंगू और चिकनगुनिया के जैसे ही हैं। आमतौर पर मच्छरों के काटे जाने के 2 से 7 दिन के बीच तक व्यक्ति जीका वायरस से संक्रमित हो सकता है। जीका वायरस के लक्षणों में हल्का बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, उल्टी और सामान्य तौर पर बुखार महसूस करना शामिल है।

Related posts

अध्यक्ष पद का नामांकन भरने के बाद फिर गुजरात दौरे पर राहुल गांधी

Vijay Shrer

विधानसभा चुनाव 2018: मतगणना के बीच राहुल की प्रतिक्रिया कहा, ‘अंतिम नतीजों को इंतजार कीजिए’

Ankit Tripathi

सरकार ने लिया बड़ा फैसला, सर्विस चार्ज लेने के लिए होटल, रेस्टोरेंट नहीं कर सकते जबरदस्ती, ग्राहक कर सकते हैं शिकायत

Rahul