featured Breaking News देश राज्य

नौसेना की बढ़ेगी ताकत, मिलेंगे 111 हेलीकॉप्टर

nirmala sitharaman

रक्षा मंत्रालय ने एक प्रमुख फैसला लिया है जिससे भारतीया नौसेना की ताकत अब और भी ज्यादा बढ़ने वाली है। रक्षा मंत्रालय की तरफ से भारतीय नौसेना के लिए 11 हेलीकॉप्टर खरीदने के सौदे को मंजूरी दे दी गई है। इस हेलीकॉप्टरों की कीमत 21 हजार 738 करोड़ रुपए है। यह पहला सौदा है जिसे रणनीतिकि साझेदारी मॉडल के तहत किया गया है और इसे सरकार ने मंजूरी दी है।

nirmala sitharaman
nirmala sitharaman

सूत्रों के अनुसार बात की जाए तो रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई बैठक में लंबे वक्त से ठंडे बस्ते में पड़े हुए प्रस्वात को मंजूरी मिल गई है। नौसेना की ताकत को बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्रालय की तरफ से अग्रिम युद्धपोत के लिए 9 एक्टिव टोड ऐरे सोनर सिस्टम के लिए 450 करोड़ रुपए के प्रस्वात को भी पास कर दिया है। 21,738 करोड़ रुपए की कीमत वाले 111 हेलीकॉप्टरों में से 16 हेलीकॉप्टर को तैयार स्थिति में खरीदा जाएगा जबकि शेष बचे हेलीकॉप्टर को विनिर्माण एक उत्पादन की अवस्था में भारत लाया जाएगा। यह पूरा सौदा रणनीति भागीदारी मॉडल के तहत होने वाला है जिसके लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है। आपको बता दें कि सरकार की तरफ से विदेशी हेलीकॉप्टर विनिर्मता कंपनी और उसके साथ संयुक्त उद्यम में शामिल होने के लिए भारत में कंपनी की तलाश कर रही है। इस मॉडल की शुरुआत मई में हुई थी।

Related posts

लखनऊ: नगर निगम के आम सदन में इन मुद्दों पर होगी चर्चा!

Shailendra Singh

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में मिला युवक का शव

shipra saxena

 कहीं अपराधियों का पनाहगार न बन जाए ऑटामोबाइल बाज़ार

sushil kumar