featured देश

चीन पर भारत कर सकता है सर्जिकल स्ट्राइक, स्पेशल फोर्स की तैयार…

chaina 1 चीन पर भारत कर सकता है सर्जिकल स्ट्राइक, स्पेशल फोर्स की तैयार...

भारत और चीन के बीच लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। हालाकि की बातचीत करके मामले को निबटाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन हालातों को देखकर लग नहीं रहा है। क्योंकि चीन की तरफ से विवाद को भड़काने वाली हरकतें की जा रही हैं।चीन ने सीमा पर अगर दो डिवीजन बढ़ाईं तो वहीं भारतीय सेना ने भी इस सेक्टर के लिए ट्रैंड दो डिवीजन बढ़ा दिए। टैंक्स और बीएमपी-2 इन्फैंट्री के साथ कॉम्बैट व्हीकल भी हवाई रास्ते से लाए जा चुके हैं। दौलत बेग ओल्डी यानी डीबीओ में भी आर्म्ड ब्रिगेड मोर्चा संभाल चुकी है।

chaina 1 2 चीन पर भारत कर सकता है सर्जिकल स्ट्राइक, स्पेशल फोर्स की तैयार...
फिलहाल, पूर्वी लद्दाख में सुरक्षा का जिम्मा त्रिशूल इन्फेंट्री डिवीजन के पास है। यहां इसकी तीन ब्रिगेड तैनात हैं। चीन डीबीओ से गलवान और काराकोरम तक बढ़ने की कोशिश कर रहा है। लिहाजा, भारत भी यहां एक और डिवीजन की तैनाती पर विचार कर रहा है। 18 और 19 के बीच पेंगौंग लेक के करीब चीन के करीब 2,500 सैनिक बढ़े थे। उस वक्त भारत के यहां सिर्फ 200 जवान थे। चीनी नहीं चाहते थे कि फिंगर 3 एरिया के आगे भारतीय जवान पेट्रोलिंग करें। दोनों देशों के बीच सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत जारी है।

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि सितंबर-अक्टूबर में बर्फबारी शुरू होने के पहले तनाव कम नहीं होगा। क्योंकि, तब यहां तैनाती बेहद मुश्किल होगी। भारत भी जानता है कि तनाव लंबा चलेगा। लिहाजा, तैयारियां भी वैसी ही की गई हैं। तो वहीं एक खबर ये भी आ रही है कि, जिस स्पेशल फोर्सेज ने 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ की गई सर्जिकल स्ट्राइक में अहम भूमिका निभाई थी। अगर जरूरत पड़ी तो उनका इस्तेमाल चीन के खिलाफ भी किया जा सकता है।

https://www.bharatkhabar.com/rajnath-singh-will-take-stock-of-ladakh-border-friday/
भारत चीन को पूरी तरह से टक्कर देने के लिए तैयार है। और अगर इस बार चीन भारत से लड़ता है तो उसे भारी किमत चुकानी पड़ेगी।

Related posts

बरेली के एक परिवार की खुशी हुई चौगुनी, महिला ने दिया 4 बच्चों को जन्म

Shailendra Singh

माल्या के बयान पर मचा राजनीतिक घमासान, तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर बोला हमला

mahesh yadav

चीन के वित्तमंत्री से जेटली की मुलाकात

bharatkhabar