featured यूपी

आनंद अस्पताल के मालिक ने नहीं किया सुसाइड बल्कि की गई है उनकी हत्या..

anand 1 आनंद अस्पताल के मालिक ने नहीं किया सुसाइड बल्कि की गई है उनकी हत्या..

मेरठ के सबसे बड़े अस्पताल के निर्देशक हरिओम ने 27 जून को आत्महत्या कर ली थी। हरिओम आनंद ने अपने फॉर्म हाउस पर सल्फास खा लिया था। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती गई। अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत के बाद काफी बवाल खड़ा हो गया है।हरिओम की बेटी मानसी ने कहा कि मेरे पिता ने जीवन भर सबका भला किया, मगर उनके साथ नाइंसाफी हुई है। पिता की आत्महत्या का राज पुलिस को बताऊंगी। मानसी के साथ पूरे परिवार का कहना है कि, उनके पिता की मौत कंपनी के शेयर होल्डर्स की वजह से हुई है।
मानसी का कहना है कि, कंपनी के शेयर होल्डर ललित भारद्वाज और उनकी पूरी टीम ने मेरे पिता पर इतना दबाब बनाया गया कि, उन्होंने जहर खाकर जान देनी पड़ी। तो वहीं मृतक हरिओम के परिवार वालों ने शेयर होल्डर्स पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं।

anand 2 आनंद अस्पताल के मालिक ने नहीं किया सुसाइड बल्कि की गई है उनकी हत्या..
आपको बता दें, हरिओम आनंद पिछले काफी समय से करोड़ों रुपये के कर्ज तले दबे थे। डॉक्टर, बिजनेसमैन समेत कई लोगों के करोड़ों रुपये उन पर बकाया थे। लंबे समय से पैसे ना दे पाने के कारण कर्ज देने वाले लोग उन पर दबाव बना रहे थे। इस दौरान कई बार कर्ज देने वालों ने पुलिस और प्रशासन का भी सहारा लिया।

माना जा रहा है कि कर्जे से परेशान हरिओम आनंद परेशान चल रहे थे। इसी के चलते उनकी तबीयत भी खराब थी। पिछले काफी समय से वे अपने मुरलीपुर स्थित फॉर्म हाउस में रह रहे थे। और यहीं पर उन्होंने मौत को गले लगया।

https://www.bharatkhabar.com/rajnath-singh-will-take-stock-of-ladakh-border-friday/

परिवार के खुलासे के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। जिन लोगों के ऊपर भी परिवार वालों ने आरोप लगाये हैं। सभी से पूछताछ की जाएगी।

Related posts

कल से पड़ेगी महंगाई की मार, बदलने वाले हैं कई नियम…

Saurabh

उत्तराखंड में नई दूरसंचार क्रांति, भारत नेट फेज-2 स्वीकृत

Rani Naqvi

टी-20 WWC-सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया,हरमनप्रीत ने दिया जीत का मंत्र

mahesh yadav