featured देश हेल्थ

India Coronavirus Cases: देश में फिर डराने लगा कोरोना, बीते 24 घंटे में मिले 20,139 नए केस, 38 की मौत

863882 up corona case India Coronavirus Cases: देश में फिर डराने लगा कोरोना, बीते 24 घंटे में मिले 20,139 नए केस, 38 की मौत

India Coronavirus Cases: देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से डराने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 20 हजार 139 नए केस सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 38 लोगों की मौत हुई है। वहीं, बीते दिन यानी बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 16,906 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. वहीं आज जारी किए कल के मुकाबले आज 3233 मामलों का इजाफा हुआ है।

ये भी पढ़ें :-

खाना और जनसंख्या बढ़ाने का काम तो जानवर भी करते हैं, RSS चीफ मोहन भागवत का जनसंख्या पर बड़ा बयान

देश में 1 लाख 36 हजार से अधिक कोरोना मरीज
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते दिन 16 हजार 482 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं, अब देश में कल के आंकड़े के बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 36 हजार 76 हो गई है।

देश में कोरोना महामारी से रिकवरी रेट 98.49 फीसदी
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी से पीड़ित होकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,30,28,356 हो गई है। देश में इस समय कोरोना महामारी से रिकवरी रेट 98.49 फीसदी है।

145 दिन बाद एक दिन में कोरोना वायरस के 20 हजार से अधिक मामले
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकंड़ों पर गौर किया जाए तो देश में करीब 145 दिन बाद एक दिन में कोरोना वायरस के 20 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। देश में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,36,89,989 हो चुकी है। वहीं, कोरोना के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 25 हजार 557 हो गया है।

199.27 करोड़ लोगों को लगी कोरोना डोज
देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अबतक देश में कोरोना वैक्सीन की कुल 199.27 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। देश में अब तक 1,99,27,27,559 लोगों को कोरोना डोज लग चुकी है।

Related posts

24 जनवरी 2023 का राशिफल, आइए जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul

आइसोलेशन पीरियड पूरा करने के बाद सीएम त्रिवेंद्र रावत ने संभाला कामकाज

Aman Sharma

सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी, वैक्सीन को लेकर होगी चर्चा

Aman Sharma